दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न। 14 राज्यों से 30 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल। कुलपति ने दी शुभकामनाएं, परिणाम जल्द।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सभी प्रवेश परीक्षाएं रविवार, 20 जुलाई को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गईं। स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ये परीक्षाएं विगत 4 जुलाई से शुरू हुई थीं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षाओं के व्यवस्थित समापन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अभ्यर्थियों को उनके परिणामों के लिए शुभकामनाएं दीं।
16 दिनों तक चली परीक्षाएं, 30 हजार अभ्यर्थियों ने लिया भाग
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 दिनों तक चली इन प्रवेश परीक्षाओं में कुल 44 पाठ्यक्रमों के लिए 14 राज्यों से लगभग तीस हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 27 अन्य पाठ्यक्रमों के लिए सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 18 जुलाई से जारी है। प्रो. सिन्हा ने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम और काउंसिलिंग कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
समन्वित प्रयासों से परीक्षार्थी हुए संतुष्ट
इन परीक्षाओं के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय की सभी इकाइयों का सक्रिय योगदान रहा, जिससे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक संतुष्ट और प्रभावित दिखे। नियंता मंडल, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), एनसीसी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण के निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा दल की लगातार उपस्थिति ने व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया।
शहर को मिलेगा नया ‘स्काईवॉक’ पुल, GDA ₹14 करोड़ से बनाएगा दो-लेन का ब्रिज, जानें कब से होगा काम शुरू
इन समन्वित प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण रविवार को सुबह देखने को मिला, जब सुबह के सत्र में एक परीक्षार्थी परिसर में पहुंचने से पहले एक दुर्घटना में घायल हो गई। मुख्य द्वार पर मौजूद प्रवेश प्रकोष्ठ और NSS के सदस्यों ने तत्काल विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र की मदद से उसे उपचार उपलब्ध कराया। उसकी स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस से उसे परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया, जहां केंद्राध्यक्ष ने उसके लिए बैठने की उपयुक्त व्यवस्था की। सूचना मिलने पर पहुंचे अभिभावकों ने विश्वविद्यालय की इन त्वरित और मानवीय व्यवस्थाओं के लिए अपना आभार व्यक्त किया।
अंतिम दिन एम.एड. की परीक्षाओं में दिखी अच्छी उपस्थिति
प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन रविवार को प्रातः सत्र में एम.एड. प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 419 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 364 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 86% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। इसी प्रकार, सायं सत्र में एम.एड. द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में भी कुल 419 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 364 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 55 अनुपस्थित थे। इस सत्र में भी पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 86% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई।