Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए टीमलीज एडटेक, मुंबई के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा केंद्र के माध्यम से विभिन्न विषयों में ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) विश्वविद्यालय को अत्याधुनिक तकनीकी, शैक्षणिक और सपोर्ट सिस्टम तैयार करने में मदद करेगा, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा सके. आगामी शैक्षणिक सत्र से ही विभिन्न विषयों में ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जो छात्रों को नई शिक्षा प्रणाली से जोड़ने और उनकी शैक्षणिक व पेशेवर जरूरतों को पूरा करने में सहायक होंगे.
इस एमओयू पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और टीमलीज एडटेक के प्रतिनिधि महेश कुमार शांडिल्य ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह समझौता विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा और उन्हें उनकी सुविधानुसार उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
यह समझौता न केवल तकनीकी सहयोग सुनिश्चित करेगा बल्कि विश्वविद्यालय और टीमलीज एडटेक के बीच शैक्षणिक अनुभव साझा करने का भी एक मंच बनेगा. इससे गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी, ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. गौरहरि बेहेरा, प्रो. विजय चहल, डॉ. विस्मिता पालीवाल और डॉ. स्वर्णिमा सिंह भी उपस्थित थे.