डीडीयू समाचार

राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के दौरान होंगी कला प्रतियोगिताएं, छात्रों को रचनात्मकता दिखाने का मिलेगा मौका

डीडीयू न्यूज़ | गोरखपुर विश्वविद्यालय | डीडीयू समाचार | DDU News | Deen Dayal Upadhyay University

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU Gorakhpur University) में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust – NBT) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ‘तरंग’ (TARANG) द्वारा विभिन्न कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच रचनात्मकता (Creativity), कलात्मक अभिव्यक्ति (Artistic Expression) और साहित्यिक चेतना (Literary Consciousness) को बढ़ावा देना है। ये प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और पुस्तक संस्कृति के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेंगी।

विज्ञापन

25 और 26 अक्टूबर को होंगी प्रमुख प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिताओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार अधिकांश कार्यक्रम 25 और 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। 25 अक्टूबर को तीन प्रमुख प्रतियोगिताएं होंगी: पोस्टर/इलस्ट्रेशन प्रतियोगिता और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता प्रातः 11:00 बजे से शुरू होंगी, जबकि रंगोली प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके बाद, 26 अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता प्रातः 11:00 बजे से तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता सायं 03:00 बजे से आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में संपन्न होंगे।

कुलपति ने बताया ज्ञान, सृजन और अभिव्यक्ति का महापर्व

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव केवल पुस्तकों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, सृजन और अभिव्यक्ति का एक महापर्व है।” उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की कला प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में निहित रचनात्मक क्षमता (Creative Potential) को बाहर लाती हैं और उन्हें साहित्य एवं संस्कृति से गहराई से जुड़ने के लिए प्रेरित करती हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दे रहा है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक