डीडीयूजीयू में 5 को होगा ‘पुरातन छात्र सम्मेलन 2025’ का आयोजन
Follow us
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर होने वाले आयोजन इतिहास और अतीत का अनोखा संगम होंगे. इस अवसर पर जहां 5 फरवरी को ‘पुरातन छात्र सम्मेलन 2025’ में विश्वविद्यालय के छात्र अतीत की यादें ताजा करेंगे, वहीं विभाग की ओर से गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित एक पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय और विभाग के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाना और उनके योगदान को याद करना है. इस अवसर पर ‘पुरातन छात्र परिषद’ का गठन भी किया जाएगा, जो विश्वविद्यालय और विभाग की उन्नति में सहयोग करेगा और भविष्य में इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन करता रहेगा.
सम्मेलन में गोरखपुर के समृद्ध इतिहास से संबंधित एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें लगभग 200 पोस्टरों के माध्यम से गोरखपुर के गौरवशाली अतीत को दर्शाया जाएगा. कुलपति प्रो. पूनम टंडन इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी.
इसके अलावा, ‘गोरखपुर का इतिहास’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बाल मुकुंद पांडेय उपस्थित रहेंगे. प्रख्यात समाज सेवी डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि होंगे.
विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने पूर्वांचल और देश भर के पूर्व छात्रों से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है.