सिटी सेंटर

अयोध्या दीपोत्सव: गोरखपुर में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू, लखनऊ जाने वाले इन रास्तों का करें इस्तेमाल

अयोध्या

गोरखपुर। अयोध्या धाम में होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर गोरखपुर जिले में शनिवार रात 12 बजे से यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने विशेष रूप से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे। यह डायवर्जन शनिवार (आज) रात 12 बजे से लागू हो जाएगा और अगले आदेशों तक जारी रहेगा।

विज्ञापन

लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों के लिए यह है वैकल्पिक मार्ग

यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, शहर क्षेत्र से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन अब सीधे हाईवे का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इन वाहनों को जीरो पॉइंट कालेसर से हाईवे पर चढ़कर तेनुआ टोल प्लाजा होते हुए लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। इस वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को सुचारू रूप से निकालने की तैयारी की गई है।

कुशीनगर और देवरिया से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध

सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि कुशीनगर और देवरिया जिलों की ओर से आने वाले भारी वाहनों के भी सीधे हाईवे पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इन वाहनों को भी लिंक एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे वे अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच सकें। इसी तरह, सोनौली और महाराजगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन भी अब जीरो प्वाइंट कालेसर से सीधे लखनऊ मार्ग पर नहीं जा सकेंगे।

गीडा क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था

औद्योगिक क्षेत्र गीडा से निकलने वाले भारी वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इन वाहनों को पहले रोका जाएगा और फिर यातायात की स्थिति को देखते हुए लिंक एक्सप्रेस-वे के रास्ते से आगे भेजा जाएगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस व्यवस्था का पालन करें और यातायात नियमों का ध्यान रखते हुए यात्रा करें।

आवश्यक सेवा वाले वाहनों को मिलेगी छूट

इस ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, दूध, सब्जी, और अन्य जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा, ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो। पुलिस ने आम यात्रियों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक