गोरखपुर: अपने महंगे शौक पूरे करने की चाहत में दो युवक चोर बन बैठे, लेकिन अब उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ रहा है। इन आरोपियों ने उसी दुकान से लगभग 45 लाख रुपये कीमत का सोना उड़ा दिया, जहां वे काम करते थे। राजघाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन के ह्वाईट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लाल बाबू किशन कुमार ज्वेलर्स के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान पर काम करने वाला कृष्ण कुमार वर्मा लगभग 45 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया है।
- गोरखपुर समाचार: 14 जनवरी, 2026 की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- गोरखपुर महोत्सव 2026 का भव्य समापन, सीएम योगी ने 6 विभूतियों को ‘गोरखपुर गौरव’ से नवाजा
- Gorakhpur Budget 2025-26: सीएम सिटी में सड़कों और नालों के लिए खुलेगा खजाना, नगर निगम का बजट देख गदगद हुए लोग
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
राजघाट पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और राजघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र सोनू वर्मा, निवासी बसंतपुर थाना राजघाट और दिनेश गौड़ पुत्र भोनू गौड़, निवासी रायगंज उत्तरी थाना राजघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये का सोना और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी भी मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, उपनिरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, विकास कुमार, आशुतोष वर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, गुलफाम, विजय मौर्य के साथ स्वाट टीम प्रभारी मनीष कुमार यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी सूरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल करुणपति तिवारी, राम इकबाल, अरुण खरवार, प्रिंस राय, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।