गोरखपुर: अपने महंगे शौक पूरे करने की चाहत में दो युवक चोर बन बैठे, लेकिन अब उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ रहा है। इन आरोपियों ने उसी दुकान से लगभग 45 लाख रुपये कीमत का सोना उड़ा दिया, जहां वे काम करते थे। राजघाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन के ह्वाईट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लाल बाबू किशन कुमार ज्वेलर्स के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान पर काम करने वाला कृष्ण कुमार वर्मा लगभग 45 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया है।
- MMMUT School of Medical Sciences को मिली हरी झंडी, एमबीबीएस सहित कई नए कोर्स होंगे शुरू
- गोरखपुर चिड़ियाघर में मौत का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू के बाद अब बब्बर शेर ‘भरत’ की मिर्गी से मौत, उठे सवाल
- गोरखपुर: जगन्नाथपुर में घर के बाहर से सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, शोर सुनकर युवक फरार
- दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए 38 स्पेशल ट्रेनें
राजघाट पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और राजघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र सोनू वर्मा, निवासी बसंतपुर थाना राजघाट और दिनेश गौड़ पुत्र भोनू गौड़, निवासी रायगंज उत्तरी थाना राजघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये का सोना और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी भी मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, उपनिरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, विकास कुमार, आशुतोष वर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, गुलफाम, विजय मौर्य के साथ स्वाट टीम प्रभारी मनीष कुमार यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी सूरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल करुणपति तिवारी, राम इकबाल, अरुण खरवार, प्रिंस राय, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।