क्राइम

गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार: मासूमों को अश्लील वीडियो दिखाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, यू-ट्यूबरों पर भी शिकंजा

गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार: मासूमों को अश्लील वीडियो दिखाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, यू-ट्यूबरों पर भी शिकंजा

गोरखपुर: बेलघाट थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक 56 वर्षीय शिक्षक पर चौथी और पांचवीं कक्षा की तीन नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और उनके साथ ‘बैड टच’ करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मासूमों को अश्लील वीडियो दिखाने वाला 56 वर्षीय शिक्षक गिरफ्तार

आरोपी शिक्षक छात्राओं को अपने पास बुलाकर मोबाइल पर नग्न फोटो और वीडियो दिखाता था। वह मासूमों के साथ अश्लील हरकतें करता था और किसी से शिकायत करने पर उन्हें डांट-फटकार कर चुप रहने की धमकी देता था। एसपी दक्षिणी दिनेश कुमार पुरी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस पर परिजनों का गंभीर आरोप, एक सप्ताह तक नहीं दर्ज हुई FIR

पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि एक सप्ताह पहले शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन पर सुलह का दबाव बनाया। परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर बिना केस दर्ज किए ही छोड़ दिया था, जिससे छात्राओं का मनोबल टूट गया था।

वसूली में जुटे दो यू-ट्यूबरों पर भी पुलिस का शिकंजा

इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस को ब्लैकमेलिंग की सूचना मिली। क्षेत्र के दो यू-ट्यूबरों ने पीड़ित छात्राओं की आपबीती का वीडियो बनाकर आरोपी शिक्षक को डराना और पैसे ऐंठना शुरू कर दिया था। बदनामी के डर से शिक्षक ने उन्हें कुछ पैसे भी दिए थे। अब पुलिस इन यू-ट्यूबरों के खिलाफ जबरन वसूली और आईटी एक्ट के तहत जांच कर रही है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक