सिटी सेंटर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: गोरखपुर ने दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान और प्रदेश में अव्वल

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: गोरखपुर ने दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान और प्रदेश में अव्वल
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में गोरखपुर ने देशभर में चौथा और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। 5-स्टार गारबेज फ्री सिटी रेटिंग और वाटर+ सर्टिफिकेशन भी मिला। जानें पूरी उपलब्धि।

गोरखपुर: स्वच्छता के क्षेत्र में गोरखपुर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नवीनतम परिणामों में, गोरखपुर नगर निगम ने देशभर के 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 12500 में से 11278 अंक हासिल कर 90.22 प्रतिशत का प्रभावशाली स्कोर किया है। यह प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में कहीं बेहतर है, जब 2023 में गोरखपुर को 9500 में से 6403.70 अंक मिले थे, यानी इस बार 4875 अंकों की शानदार वृद्धि हुई है।

राष्ट्रीय और प्रादेशिक रैंकिंग में जबरदस्त सुधार: राष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर ने 1 से 10 लाख आबादी वाले 101 शहरों में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जो पिछले साल की 74वीं रैंक से सीधे 43 स्थानों का उल्लेखनीय सुधार है। यह दर्शाता है कि शहर ने स्वच्छता के मानकों पर तेजी से प्रगति की है। प्रदेश स्तर पर भी गोरखपुर ने जबरदस्त छलांग लगाई है। 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में गोरखपुर ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 2023 में गोरखपुर की रैंक प्रदेश में नौवीं थी।

गारबेज फ्री सिटी में 5-स्टार रेटिंग और वाटर+ सर्टिफिकेशन: इस बार गोरखपुर को गारबेज फ्री सिटी (GFC) में भी 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो पिछले साल की 3-स्टार रेटिंग से एक महत्वपूर्ण सुधार है। यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि शहर में ठोस कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। इसके अतिरिक्त, गोरखपुर को वाटर+ सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिसका अर्थ है कि शहर अपशिष्ट जल के सुरक्षित निस्तारण और पुनः उपयोग के मानकों पर खरा उतरा है।

सफाईमित्र सुरक्षा में राष्ट्रीय सम्मान: गोरखपुर ने सफाईमित्रों की सुरक्षा और गरिमा के मामले में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जो शहर की मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह उपलब्धि सफाईकर्मियों के कल्याण और उनके कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों का परिणाम है।

महापौर और नगर आयुक्त ने दिया श्रेय: इस शानदार सफलता का श्रेय महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखपुरवासियों, पार्षदों और नगर निगम की पूरी टीम को दिया है। उन्होंने नागरिकों से “अपना कूड़ा, अपनी जिम्मेदारी” के सिद्धांत पर अमल करते हुए गोरखपुर को स्वच्छ बनाए रखने में लगातार सहयोग करने की अपील की है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि शहर में कचरे के निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लांट्स लगाए जा रहे हैं, जो भविष्य में स्वच्छता को और बढ़ावा देंगे।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक