गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में सजन साउंड सिस्टम की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान मालिक की पत्नी ने नवरात्रि के लिए दीपक जलाया था, जिसकी जलती बत्ती एक चूहा लेकर भागा। आग से CM योगी के कार्यक्रम के लिए बुक साउंड सिस्टम और लाखों का सामान जल गया।
गोरखपुर: धर्मशाला बाजार में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सजन साउंड सिस्टम दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर भीषण आग लग गई। नवरात्रि में जलाया गया दीपक लेकर एक चूहा भागा, जिसकी वजह से कपड़ों में आग लगी और फिर धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई। आग की चपेट में आने से घरेलू सामान के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM योगी) के आगामी कार्यक्रम के लिए बुक किए गए महंगे साउंड सिस्टम भी जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला स्थित सजन साउंड सिस्टम दुकान की है।
सजन साउंड सिस्टम दुकान की पहचान
धर्मशाला बाजार में तिवारी हाता के सामने आनंद जायसवाल का घर और 30 साल से भी पुरानी सजन साउंड सिस्टम के नाम से दुकान है। अपनी नई तकनीक के साउंड सिस्टम के कारण यह दुकान बड़े और वीआईपी प्रोग्राम के लिए लोकप्रिय है। दुकान मालिक आनंद जायसवाल ने बताया कि उनकी दुकान से ही 2 अक्टूबर को तिवारीपुर क्षेत्र के मानसरोवर रोड रामलीला मैदान में होने वाले सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए साउंड सिस्टम बुक किया गया था। हर साल की तरह इस बार भी उनके नेतृत्व में भव्य रथयात्रा निकलेगी और जनसभा होगी। आग लगने की घटना के समय सेकंड फ्लोर पर कार्यक्रम से संबंधित सारे सामान रखे गए थे।
सिद्धार्थनगर: नवरात्र में दुर्गा मंदिर तोड़े जाने पर भड़के सांसद पाल, विकास भवन के सामने धरना शुरू
चूहे ने कैसे लगाई भीषण आग?
चूहे से लगी आग गोरखपुर: दुकान के मालिक आनंद जायसवाल ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह घर में पूजा-पाठ के बाद उनकी पत्नी ने मंदिर में दीपक जलाकर छोड़ दिया था। परिवार के सभी लोग इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर आ गए। इसी बीच, एक चूहा दीपक वाली जलती बत्ती लेकर भागा। इससे पहले कपड़ों में आग लगी, जो धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य नीचे थे और सुरक्षित बच गए। सुबह करीब 10.50 बजे पड़ोसी दुर्गेश ने धुआं उठता देखकर परिवारवालों को आग लगने की सूचना दी और तुरंत फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
फायर ब्रिगेड ने किया कड़ा संघर्ष: आग लगने की सूचना पर परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। आनंद जायसवाल ने बताया कि 50 बाल्टी से भी ज्यादा पानी डालने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब 11.25 बजे गोलघर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। घर के फर्स्ट फ्लोर तक जाने का रास्ता काफी संकरा होने के कारण फायर कर्मियों को थोड़ी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जैसे-तैसे पाइप को फर्स्ट फ्लोर तक पहुंचाया गया और फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
4 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान
साउंड सिस्टम जलकर राख: दुकान मालिक आनंद जायसवाल ने बताया कि आग की वजह से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में लगभग 4 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसमें साउंड सिस्टम, उसके महंगे तार और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं। संतोष की बात यह रही कि परिवार के सभी लोग बाल-बाल बच गए।
गोलघर फायर स्टेशन के अधिकारी शांतनु कुमार यादव ने बताया कि जल्द आग नहीं बुझती तो घनी आबादी वाले आस-पास के घरों में भी फैल सकती थी। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा चूहे की वजह से आग लगने की बात बताई गई है और नवरात्रि में दीपक जलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है।