ख़बर

गोरखपुर के सोनू यादव बने ‘समाजवादी छात्र सभा’ के प्रदेश सचिव

गोरखपुर के सोनू यादव बने 'समाजवादी छात्र सभा' के प्रदेश सचिव

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अनुमति से तथा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति पर समाजवादी छात्र सभा की राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा ने इस विस्तार में गोरखपुर के जटेपुर निवासी सोनू यादव को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।

विज्ञापन

गोरखपुर के जटेपुर के निवासी सोनू यादव को समाजवादी छात्र सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह मनोनयन समाजवादी छात्र सभा में युवाओं को सक्रिय भूमिका देने के पार्टी के प्रयासों को दर्शाता है। सोनू यादव का यह मनोनयन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर किया गया है।

सोनू यादव के इस मनोनयन पर गोरखपुर समाजवादी पार्टी के जिला और महानगर नेतृत्व में खुशी की लहर है। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य, मैना भाई, अनूप यादव, ईश्वर और अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोनू यादव को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक