Gorakhpur: गोरखपुर शहर की पांच सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इन सड़कों पर साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए अलग से फुटपाथ, बिजली के तारों के लिए डक्ट और पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. नगर निगम के प्रस्ताव पर शासन से 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत जिन सड़कों का सुंदरीकरण होगा, उनमें शामिल हैं:
- कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक (0.78 किमी)
- शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा
- अंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए मुख्य डाकघर तिराहा और हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहॉल तक (2.37 किमी)
- शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक से गणेश चौक तक (1.25 किमी)
इन सभी सड़कों को बेंगलुरु और चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज़ पर बनाया जाएगा. सड़क के दोनों तरफ़ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा. इसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट और पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. सड़क पर मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहन चलेंगे.
इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई ख़राबी आने पर सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी, जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा.
#गोरखपुर #स्मार्ट_सड़कें #नगर_निगम #विकास #सुंदरीकरण
Jagdish lal
15/01/2025❤️
Anonymous
15/01/2025बहुत सुंदर