गोरखपुर: जुबिली इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग (GSPL) का रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को दर्शकों को क्रिकेट का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। खेल भावना और आपसी सौहार्द के बीच खेले गए तीन मुकाबलों में पुलिस अधीक्षक (नगर) की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं और दिन को यादगार बना दिया।
कप्तान राज चौधरी के नेतृत्व में एसपी सिटी टीम की 34 रनों से जीत
दिन का सबसे हाई-प्रोफाइल और चर्चित मुकाबला पुलिस अधीक्षक नगर की टीम और आयोजन समिति के बीच खेला गया। कप्तान राज चौधरी की बेहतरीन रणनीतिक सूझबूझ और खिलाड़ियों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर एसपी सिटी की टीम ने आयोजन समिति को 34 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः पुलिस टीम का पलड़ा भारी रहा।
कान्हा श्याम ने सचो सतराम को 94 रनों के भारी अंतर से रौंदा
लीग के अन्य मुकाबलों में कान्हा श्याम की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने सचो सतराम टीम को 94 रनों के विशाल अंतर से हराकर अपनी दावेदारी मजबूत की। वहीं, एक अन्य मैच में शिवम डिस्ट्रीब्यूटर्स ने राधे-राधे टीम के खिलाफ संयमित खेल दिखाते हुए 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। सिंधी समाज के महामंत्री देवा केसवानी ने ‘मैन ऑफ द मैच’ देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
जतिन मिरगवानी और नवीन बजाज ने जताया आभार, समाज को जोड़ने का जरिया बना खेल
आयोजन समिति के पदाधिकारी जतिन मिरगवानी, नवीन बजाज और पीयूष कर्मचंदानी ने इस सफल आयोजन के लिए तकनीकी टीम और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। देवा केसवानी ने कहा कि यह लीग केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह सिंधी समाज को एकजुट करने और युवाओं में अनुशासन व भाईचारे की भावना भरने का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है।