Last Updated on September 30, 2025 7:11 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: शाहपुर क्षेत्र के बशारतपुर पूर्वी स्थित शक्तिनगर कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। परिवार के महाराष्ट्र जाने के बाद चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। पड़ोसी की सूचना पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद रविवार को शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब चोरों की तलाश में जुटी है।
परिवार गया था महाराष्ट्र, पीछे से हुई चोरी की वारदात
शक्तिनगर कॉलोनी निवासी आनंद स्वरूप तिवारी अपने परिवार के साथ 10 सितंबर को महाराष्ट्र के बोइसर (पालघर) में अपने बेटे-बहू के पास गए थे। इसी दौरान चोरों को सूना मकान मिल गया। 10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच चोरों ने उनके बंद घर के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
पड़ोसी ने दी मकान का ताला टूटने की जानकारी
24 सितंबर को आनंद स्वरूप तिवारी को उनके पड़ोसी आशीष ने फोन कर बताया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। इस सूचना से आनंद स्वरूप तिवारी घबरा गए और उन्होंने तत्काल महाराष्ट्र से ही स्थानीय पुलिस को चोरी की जानकारी दी। दो दिन पहले जब वह परिवार समेत वापस घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे थे और अलमारी में रखे कीमती गहने और नकदी गायब थी।
लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी
पीड़ित आनंद स्वरूप तिवारी के अनुसार, चोर उनके घर से लाखों रुपये के जेवरात चुरा ले गए। चोरी हुए सामान में सोने का हार, नथिया, कंगन, बाली, पायल, अंगूठी, चेन और चांदी के सिक्के समेत कई लाख रुपये के गहने शामिल हैं। इसके अलावा, चोरों ने 1500 रुपये नकद भी चुराए हैं। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही शाहपुर पुलिस
लाखों की चोरी की घटना के बाद शाहपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज की जांच से चोरों का कोई सुराग मिल सकता है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।