Last Updated on February 6, 2025 10:15 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Gorakhpur: गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 एसडीएम और 3 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.
इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सहायक कलेक्टर प्रशिक्षण शिशिर कुमार सिंह को कैंपियरगंज का एसडीएम बनाया गया है, साथ ही उन्हें एसडीएम न्यायिक का भी प्रभार दिया गया है. कैंपियरगंज के एसडीएम रोहित मौर्या को अब चौरीचौरा का एसडीएम बनाया गया है, जबकि चौरीचौरा के एसडीएम प्रशांत वर्मा को गोला का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है. एसडीएम न्यायिक चौरीचौरा प्रदीप सिंह को अब बांसगांव का एसडीएम बनाया गया है.
अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. एसडीएम न्यायिक गोला व खजनी राजेश प्रताप सिंह को एसडीएम खजनी का प्रभार सौंपा गया है, जबकि एसडीएम बांसगांव केएन तिवारी को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ-साथ जीडीए से भी संबद्ध किया गया है. एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह को एएसडीएम सदर बनाया गया है, और एसडीएम न्यायिक सहजनवां आरती साहू को एसडीएम न्यायिक चौरीचौरा के पद पर भेजा गया है.