गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद के सभी बोर्डों के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के समय में बदलाव का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। अब जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और कोचिंग सेंटर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने यह फैसला बढ़ती शीतलहर और सुबह के समय दृश्यता (Visibility) कम होने के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह समय सारणी केवल स्कूलों तक सीमित नहीं है। आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद, CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के साथ-साथ जिले के समस्त कोचिंग संस्थानों को भी अनिवार्य रूप से इसी समय सीमा का पालन करना होगा। अब कोई भी कोचिंग संस्थान सुबह 10 बजे से पहले या दोपहर 3 बजे के बाद संचालित नहीं किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यदि कोई विद्यालय या निजी कोचिंग संस्थान इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय नियमों के तहत सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।


