क्राइम

बस चालक और छात्रा की लव स्टोरी में नया मोड़, ‘शादी’ की कहानी झूठी! जहर देकर नस काटने का आरोप

बस चालक और छात्रा की लव स्टोरी में नया मोड़, 'शादी' की कहानी झूठी! जहर देकर नस काटने का आरोप

गोरखपुर: हाईस्कूल की एक छात्रा और स्कूल बस चालक के कथित रूप से भागकर शादी करने और फिर जहर खाकर कलाई की नस काटने के मामले में अब नया कानूनी मोड़ आ गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के करीब 10 दिन बाद छात्रा की मां ने गुलरिहा थाने में बस चालक के खिलाफ अपहरण, नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।

विज्ञापन

शादी की कहानी को मां ने बताया झूठा

पुलिस के अनुसार, यह घटना 30 अक्टूबर की है जब क्षेत्र के एक गांव की छात्रा और स्कूल बस चालक अपने घर छोड़कर चले गए थे। चालक के परिजनों द्वारा उसकी सगाई दूसरी जगह किए जाने से लड़की परेशान थी। रात करीब 11 बजे दोनों ने एक मंदिर में शादी की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके तुरंत बाद, दोनों ने कथित तौर पर जहर खा लिया और अपनी कलाई की नस काट ली, जिसके बाद उन्हें अचेत अवस्था में रामपुर बुजुर्ग गांव के पास से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, अब छात्रा की मां का आरोप है कि शादी और जहर खाने की कहानी झूठ है।

जबरन जहर पिलाने और नस काटने का दावा

छात्रा की मां की शिकायत के अनुसार, स्कूल बस चालक ने उनकी बेटी का अपहरण किया। इसके बाद उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद कलाई की नस काट दी। मां का आरोप है कि बस चालक ने खुद को बचाने के लिए अपनी भी कलाई की नस काट ली। यह शिकायत तब आई है जब दोनों को 2 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक