सिटी सेंटर

गोरखपुर: जर्जर स्कूल में प्लास्टर गिरा, छात्र घायल, प्रधानाध्यापिका निलंबित, जानें पूरा मामला

गो गोरखपुर सिटी न्यूज़

Last Updated on August 2, 2025 7:44 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर के बालापार स्कूल में जर्जर छत का प्लास्टर गिरने से छात्र घायल, प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरी निलंबित। जानें पूरा मामला।

गोरखपुर: चरगांवा स्थित कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालापार में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। विद्यालय के जर्जर भवन की छत से प्लास्टर का टुकड़ा गिर जाने से कक्षा पांचवीं का छात्र घायल हो गया। इस घटना के बाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता अग्रहरी को निलंबित कर दिया है।

घटना शनिवार की है,, जब कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालापार में छात्र विक्रम कक्षा में मौजूद था। तभी अचानक जर्जर छत से प्लास्टर का एक टुकड़ा टूटकर उस पर गिर गया, जिससे वह चोटिल हो गया। छात्र को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया।

इस घटना की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, चरगांवा की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई और उन्हें अवगत कराया गया कि प्रथम दृष्टया इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरी की गंभीर लापरवाही है। विभाग द्वारा बार-बार यह निर्देश दिए गए थे कि जर्जर भवनों में अध्यापन कार्य न किया जाए। साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया था कि जिन विद्यालयों में जर्जर भवन हैं, वहां के प्रधानाध्यापक उन भवनों में लगे खिड़की, दरवाजे और अन्य प्रवेश मार्गों को बंद करवा दें, ताकि कोई भी बच्चा जर्जर भवन के अंदर न जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इन स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, सुनीता अग्रहरी ने बच्चों को जर्जर भवन में बैठाया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इसे विभागीय आदेशों और निर्देशों की घोर अवहेलना माना गया है।

उपरोक्त तथ्यों की गंभीरता को देखते हुए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता अग्रहरी, कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालापार, चरगांवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर पूर्वोत्तर रेलवे समाचार सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…