कारोबार

एसबीआई ने 27 युवा उ​द्यमियों को मौके पर ही दिया लोन

एसबीआई ने 27 युवा उ​द्यमियों को मौके पर ही दिया लोन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मुख्य शाखा में हुआ आयोजन

Follow us

एसबीआई ने 27 युवा उ​द्यमियों को मौके पर ही दिया लोन
एसबीआई ने 27 युवा उ​द्यमियों को मौके पर ही दिया लोन

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक की ओर से मुख्य ब्रांच में बृहस्पतिवार को ऋण मेला आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक कुमार आनंद ने किया। मेले में कुल 67 आवेदन पत्र मिले, जिनमें से 27 आवेदकों के प्रस्तावों को तुरंत स्वीकृत किया गया और ऋण उपलब्ध कराया।

ऋण मेले के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में उपमहाप्रबंधक कुमार आनंद ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक समाज और राष्ट्र के आर्थिक उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने इस योजना को युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताया।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त श्री गंगेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने इस ऋण मेले को सरल और सुविधाजनक ऋण प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक मुख्य प्रबंधक मुकुल श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक अभिषेक पांडेय, ब्रजेश सिंह और सुभाष महतो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

क्या है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है, साथ ही सरकार द्वारा 10% की सब्सिडी भी दी जाती है। 18 से 50 वर्ष तक के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय की शुरुआत करने में मदद मिलती है।

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन