Last Updated on September 1, 2025 10:05 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के सराफा व्यापारी के बेटे से व्हाट्सएप पर ₹3 लाख की रंगदारी मांगी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जानिए कैसे गूगल से नंबर ढूंढकर की थी यह वारदात.
गोरखपुर: शहर में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ताजा मामले में, सराफा व्यापारी महेश वर्मा के बेटे सिद्धांत वर्मा से व्हाट्सएप के जरिए ₹3 लाख की रंगदारी मांगी गई. धमकी भरे संदेश से पूरा परिवार सहम गया था. हालांकि, राजघाट पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को चौरीचौरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संतोष चौधरी के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने यह कदम कर्ज से परेशान होकर उठाया था.

यह घटना शनिवार की है. सराफा व्यापारी के बेटे सिद्धांत वर्मा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में धमकी दी गई कि अगर दोपहर 2 बजे तक ₹3 लाख नहीं दिए गए, तो अंजाम बुरा होगा. संदेश में एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया था. सिद्धांत ने जब इस मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही, तो आरोपी ने उन्हें और भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इस धमकी से घबराकर परिवार ने तुरंत राजघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया. लोकेशन चौरीचौरा इलाके की निकली, जिसके बाद राजघाट पुलिस की टीम ने सरैया अतहवा टोला निवासी आरोपी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान संतोष ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज में बुरी तरह से फंसा हुआ था और इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने यह अपराध किया.
आरोपी संतोष चौधरी ने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि उसने गूगल पर पास की ज्वेलरी शॉप का नंबर ढूंढा था और उसे घंटाघर की एक ज्वेलरी शॉप का नंबर मिला. उसने उसी नंबर पर धमकी भरे संदेश भेजे थे. बार-बार धमकी देने के बाद भी जब उसे पैसे नहीं मिले, तो वह निराश होकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.