राजघाट थाना

सराफा व्यापारी के बेटे से ₹3 लाख की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम फॉलोअप

Last Updated on September 1, 2025 10:05 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर के सराफा व्यापारी के बेटे से व्हाट्सएप पर ₹3 लाख की रंगदारी मांगी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जानिए कैसे गूगल से नंबर ढूंढकर की थी यह वारदात.

गोरखपुर: शहर में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ताजा मामले में, सराफा व्यापारी महेश वर्मा के बेटे सिद्धांत वर्मा से व्हाट्सएप के जरिए ₹3 लाख की रंगदारी मांगी गई. धमकी भरे संदेश से पूरा परिवार सहम गया था. हालांकि, राजघाट पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को चौरीचौरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संतोष चौधरी के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने यह कदम कर्ज से परेशान होकर उठाया था.

आरोपी संतोष चौधरी

यह घटना शनिवार की है. सराफा व्यापारी के बेटे सिद्धांत वर्मा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में धमकी दी गई कि अगर दोपहर 2 बजे तक ₹3 लाख नहीं दिए गए, तो अंजाम बुरा होगा. संदेश में एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया था. सिद्धांत ने जब इस मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही, तो आरोपी ने उन्हें और भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इस धमकी से घबराकर परिवार ने तुरंत राजघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया. लोकेशन चौरीचौरा इलाके की निकली, जिसके बाद राजघाट पुलिस की टीम ने सरैया अतहवा टोला निवासी आरोपी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान संतोष ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज में बुरी तरह से फंसा हुआ था और इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने यह अपराध किया.

आरोपी संतोष चौधरी ने पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि उसने गूगल पर पास की ज्वेलरी शॉप का नंबर ढूंढा था और उसे घंटाघर की एक ज्वेलरी शॉप का नंबर मिला. उसने उसी नंबर पर धमकी भरे संदेश भेजे थे. बार-बार धमकी देने के बाद भी जब उसे पैसे नहीं मिले, तो वह निराश होकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया चाकू, रंजिश में कर दी हत्या
समाज राजघाट थाना

ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया चाकू, रंजिश में कर दी हत्या

Gorakhpur: छह महीने पहले हुए विवाद में आपसी सुलह होने के बाद भी उसकी तपिश शांत नहीं हुई. रंजिश की
प्रभात पांडेय मौत प्रकरण
गो राजघाट थाना

प्रभात का शव देखकर मचा कोहराम, कहा- लखनऊ बुलाकर मरवा दिया

Gorakhpur: लखनऊ में मृत कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय (28) का शव गुरुवार सुबह गीडा क्षेत्र के उनके गांव देईपार लाया
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…