पूर्वोत्तर रेलवे समाचार

गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप, यात्रियों को 10 घंटे तक झेलनी पड़ी भारी परेशानी

गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप, यात्रियों को 10 घंटे तक झेलनी पड़ी भारी परेशानी

गोरखपुर: छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर बनकटा से मैरवा, देवरिया-नूनखार, चौरीचौरा और गौरी बाजार के बीच ट्रैक पर 25 से अधिक पेड़ गिर जाने से रविवार की सुबह से ही ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इस अप्रत्याशित घटना के चलते गोरखपुर कैंट, डोमिनगढ़ और चौरीचौरा स्टेशन पर करीब 30 ट्रेनें, जिनमें पूर्वांचल एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस शामिल हैं, 5 से 10 घंटे तक खड़ी रहीं। ट्रेनों में फंसे यात्रियों को इस दौरान पानी और खाने-पीने के सामान के लिए घंटों तरसना पड़ा। कई यात्री अपनी यात्रा बीच में छोड़कर बस से देवरिया और भटनी के लिए रवाना हो गए।

25 से अधिक पेड़ गिरने से बाधित हुआ रेल यातायात

छपरा-गोरखपुर रूट पर प्राकृतिक आपदा के कारण रेल संचालन पर गहरा असर पड़ा। बनकटा से मैरवा के बीच और देवरिया-नूनखार, चौरीचौरा और गौरी बाजार के सेक्शन में भारी मात्रा में पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गए। जानकारी के अनुसार, पटरियों पर 25 से अधिक पेड़ गिरे, जिसके कारण सुबह से ही इस महत्वपूर्ण रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। इस घटना का सीधा असर इस रूट से गुजरने वाली लंबी दूरी की करीब 30 ट्रेनों पर पड़ा, जो विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं।

खाने-पीने की किल्लत से यात्री परेशान, घंटों करना पड़ा इंतज़ार

ट्रेनों के लंबे समय तक खड़े रहने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई। गोरखपुर कैंट, डोमिनगढ़ और चौरीचौरा स्टेशनों पर खड़े यात्रियों को पीने के पानी से लेकर खाने-पीने के सामान के लिए तरसना पड़ा। चौरीचौरा स्टेशन पर पूरबिया एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों को यहाँ खाने के लिए कुछ खास नहीं मिला और ‘जनता पैकेट’ भी बहुत जल्द बिक गए। कई यात्रियों ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की कोशिश की, लेकिन स्टेशन पर डिलीवरी की सुविधा न होने से उन्हें निराशा हाथ लगी। शाहपुर के शैलेष ओझा, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहे थे, ने बताया कि जब ट्रेन तीन घंटे तक नहीं चली तो उन्हें पता चला कि ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण ट्रेन को डायवर्ट किया जा रहा है। खाने-पीने की दिक्कतों को लेकर वैशाली एक्सप्रेस से आए राजेश कुमार ने भी अपनी परेशानी बताई।

कुछ यात्रियों ने बस से पूरी की यात्रा, कई ट्रेनों का बदला मार्ग

ट्रेनों के घंटों लेट होने और अनिश्चितता को देखते हुए देवरिया और भटनी तक जाने वाले कुछ यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर सड़क मार्ग यानी बस से अपनी आगे की यात्रा पूरी करने का फैसला किया। रेलवे प्रशासन ने ट्रैक साफ होने तक कई ट्रेनों का रूट बदल दिया।

इन ट्रेनों को नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज के रास्ते चलाया गया:

  • 12554 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस
  • 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस
  • 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
  • 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, 04450 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
  • 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
  • 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस
  • 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल
  • 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
  • 4 अक्टूबर को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और 12553 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया (3 अक्टूबर):

  • 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
  • 04096 आनंद विहार टर्मिनल-पाटलिपुत्र स्पेशल
  • 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
    • (ये ट्रेनें वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई गईं।)
  • 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (वाराणसी-जौनपुर-अयोध्या धाम जं.-गोरखपुर के रास्ते)
  • 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (सोनपुर-पाटलिपुत्र-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते)

कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की गईं

कई ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया या निर्धारित स्टेशन की जगह किसी अन्य स्टेशन से शुरू किया गया:

  • 15034 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 15033 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
  • 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 20104 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को गोरखपुर से संचालित किया गया।
  • 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भटनी में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक