क्राइम

गोरखपुर न्यूज़: जिले में रफ्तार का कहर, सड़क हादसों में हरिकीर्तन गायक समेत 4 की मौत, 4 घायल

सड़क हादसा

गोरखपुर: गोरखपुर जिले में रविवार का दिन हादसों भरा रहा। तेज रफ्तार के कारण अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए भीषण सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये दुर्घटनाएं एम्स, बड़हलगंज, पीपीगंज, भटहट और सरदारनगर इलाकों में हुईं। एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र ने पुष्टि की है कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

पीपीगंज में कार की टक्कर से कलाकार की मौके पर मौत, एम्स इलाके में महिला ने तोड़ा दम

सबसे दर्दनाक हादसा पीपीगंज के नयनसर-रावतगंज बाइपास पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार हरिकीर्तन गायक सत्तन चौहान (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एम्स थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर बहरामपुर कुरमौल के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पिंकी साहनी (27) की जान चली गई, जबकि उनकी बेटी पूजा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वे सभी माडापार से अपने घर लौट रहे थे।

बड़हलगंज में मऊ के युवक की गई जान, भटहट में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

जनपद के अन्य हिस्सों में भी रफ्तार ने जानें लीं। बड़हलगंज में फोरलेन पर ओझौली के पास मऊ जिले के रहने वाले अमीर (29) की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, भटहट में एक अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल चालक रामसजन (65) को जोरदार टक्कर मार दी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रामसजन की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है।

सरदारनगर में दो कारों की भीषण भिड़ंत, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन सीज किए

सरदारनगर इलाके में दो चारपहिया वाहनों के बीच हुई टक्कर में चौरीचौरा निवासी पानमती (45) घायल हो गईं, जबकि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए यातायात सुचारू कराया। एसपी नॉर्थ ने बताया कि पुलिस अब परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है, जिसके मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। अज्ञात वाहनों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि फरार चालकों पर कार्रवाई की जा सके।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक