गोरखपुर रिंग रोड अब होगा और भी आकर्षक! जीडीए ने पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक सजावटी लाइटें लगाने की योजना बनाई। अक्टूबर में 2.57 करोड़ की परियोजना का होगा शिलान्यास। पढ़ें, गोरखपुर शहर के सौंदर्यीकरण की पूरी रिपोर्ट।
गोरखपुर: शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने पैडलेगंज से मोहद्दीपुर रिंग रोड को आकर्षक सजावटी लाइटों से सजाने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। लगभग 2.57 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली इस परियोजना का शिलान्यास अक्टूबर महीने में होने की संभावना है, जिसके साथ ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।
जीडीए इस रिंग रोड को न केवल सुगम यातायात का साधन बनाना चाहता है, बल्कि इसे गोरखपुर शहर में आकर्षण का केंद्र बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके अलावा, प्राधिकरण ताल (झील) के सौंदर्यीकरण और नालों के शोधन के लिए भी प्राकृतिक फाइटोरेमेडिएशन तकनीक का उपयोग करेगा।
सजावटी लाइटों से बढ़ेगी पैडलेगंज-मोहद्दीपुर रिंग रोड की शोभा
कुछ माह पहले ही पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्थित स्मार्ट व्हील रिंग रोड को आम जनता के लिए खोल दिया गया था, जिससे यातायात सुगम हुआ है। अब जीडीए ने इस रिंग रोड को और मनमोहक बनाने की पहल की है। कार्ययोजना के तहत, रिंग रोड पर विशेष रूप से सजावटी लाइटें लगाई जाएंगी, जो रात के समय इसकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देंगी। इस पूरी परियोजना पर करीब 2.57 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जीडीए का उद्देश्य है कि यह रिंग रोड शाम और रात के समय गोरखपुर शहर में घूमने आने वालों के लिए एक खास जगह बन जाए।
UP News: जावेद हबीब और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, FLC कंपनी से लाखों की ठगी
ताल का होगा ड्रेजिंग और नालों का शोधन
रिंग रोड के सौंदर्यीकरण के साथ ही जीडीए ताल (झील) की सफाई और पुनर्जीवन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। प्राधिकरण गौतम बुद्ध द्वार के पास ताल की ड्रेजिंग (तल की गाद हटाना) का काम कराएगा। वहीं, नगर निगम के पाँच बड़े नालों के प्रदूषण को कम करने के लिए फाइटोरेमेडिएशन तकनीक लागू की जाएगी। यह कम लागत वाली प्राकृतिक तकनीक लगभग दो करोड़ रुपये की होगी, जो नालों के पानी को ताल में गिरने से पहले शोधित करेगी। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक निर्माण कार्य जारी
रिंग रोड के एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्से, मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक के निर्माण कार्य में भी तेजी देखी जा रही है। जीडीए को उम्मीद है कि इस हिस्से का निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पूरे रिंग रोड के बनने से गोरखपुर में ट्रैफिक प्रबंधन में काफी सुधार आएगा।