गोरखपुर: कृषि विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को उनके ही पूर्व सहयोगी और परिचितों ने मिलकर 85 लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बना लिया है। ठगी करने वालों ने न सिर्फ उनके बैंक खाते से बड़ी रकम निकाल ली, बल्कि उनकी जमीन बिकवाकर आरोपी की पत्नी के नाम बैनामा भी करा लिया और पीड़ित के नाम पर फर्जी कार लोन भी ले लिया। शाहपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व सहयोगी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
रिटायर्ड होने से पहले हासिल की थी गोपनीय जानकारी
सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेंद्र सिंह, जो बशारतपुर के गंगानगर में रहते हैं, ने पुलिस को बताया कि कृषि विभाग में नौकरी के दौरान उनकी पहचान पूर्व सहयोगी अशोक कुमार श्रीवास्तव से हुई थी। सुरेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने से पहले, अशोक और उनके बेटे कार्तिकेय श्रीवास्तव ने उनके कागजात तैयार कराने में मदद की थी, जिससे उन्हें पीड़ित के बैंक खाते की डिटेल्स, मोबाइल नंबर, आधार और पैन कार्ड की पूरी जानकारी मिल गई थी। सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि इस गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल कर वर्ष 2023 में आरोपियों ने मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उनके खाते से लगभग 63 हजार रुपये निकाल लिए थे।
जमीन बिकवाकर पत्नी के नाम कराया बैनामा, फर्जी कार लोन भी लिया
सुरेंद्र सिंह के अनुसार, जब उन्होंने पैसे निकाले जाने की शिकायत की, तो आरोपी कार्तिकेय श्रीवास्तव ने आधार, पैन और मोबाइल अपने पास रख लिया और कहा कि वह बैंक जाकर पैसे वापस कराएगा। लेकिन इसके बजाय, आरोपियों ने उन्हीं दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते हुए कूटरचित प्रपत्र तैयार किए और उनके बैंक खाते से छेड़छाड़ की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने बैंक खाते से लगभग 36.93 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, 38.25 लाख रुपये नकद निकाले, और 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से अपने खातों में ले लिए। इसके अलावा, आरोपियों ने सुरेंद्र सिंह की जमीन बिकवाकर अशोक कुमार की पत्नी सुषमा श्रीवास्तव के नाम बैनामा करा लिया। साथ ही, पीड़ित के नाम पर हुंडई वर्ना कार का फर्जी लोन भी करा लिया, जो कार उन्हें कभी दिखाई भी नहीं गई। इस तरह कुल 85 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई।
पांच आरोपियों पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा
सुरेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर, शाहपुर पुलिस ने पूर्व सहयोगी अशोक कुमार श्रीवास्तव, उनके बेटे कार्तिकेय श्रीवास्तव, पत्नी सुषमा श्रीवास्तव के साथ-साथ मनोज यादव और निलेश मल्ल पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


