एनईआर

NER news: 122 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले मार्ग से चलेंगी 28 गाड़ियां

एनईआर न्यूज़

एनईआर ने अप्रैल-मई में मेगा ब्लॉक की घोषणा की

Follow us

NER news: 122 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले मार्ग से चलेंगी 28 गाड़ियां
NER news: 122 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले मार्ग से चलेंगी 28 गाड़ियां

गोरखपुर: गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए एनईआर ने 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। इस मेगा ब्लॉक के चलते 122 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 28 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

1.5 किलोमीटर की दूरी में तीसरी लाइन का निर्माण

रेलवे प्रशासन गोरखपुर जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच लगभग कर रहा है। इस परियोजना के तहत 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जबकि 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस कार्य के पूरा होने से गोरखपुर से कुसम्ही स्टेशन तक 14 किलोमीटर की तीसरी लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा।

रद्द की गई ये ट्रेनें और बदला हुआ मार्ग

मेगा ब्लॉक के कारण गोरखधाम एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित 122 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, वैशाली एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस सहित 28 ट्रेनों को छपरा-वाराणसी-औंड़िहार-झूंसी-प्रयागराज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा, 35 ट्रेनों को बीच के स्टेशनों तक ही संचालित किया जाएगा।

यात्रियों से सहयोग की अपील

एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी लाइन के निर्माण से भविष्य में ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा कि रेलवे यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

रास्ता बदलकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें

ट्रेनतिथि
कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707)12 अप्रैल से 3 मई
अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस (15708)24 अप्रैल से 2 मई
जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673)12 अप्रैल से 3 मई
अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674)11 अप्रैल से 2 मई
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019)15 अप्रैल से 3 मई
काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020)15 अप्रैल से 2 मई
नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (12553)26 अप्रैल से 2 मई
नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस (12554)26 अप्रैल से 3 मई
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (15651)22 अप्रैल से 2 मई
बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस (19037)26 अप्रैल से 2 मई
दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565)22 अप्रैल से 2 मई

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा निरस्त

निरस्त ट्रेन का नामट्रेन नंबरनिरस्त तिथि
डिब्रूगढ़-अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस15211, 1521216 अप्रैल से 04 मई
गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी15031, 1503216 अप्रैल से 05 मई
छपरा-नौतनवां इंटरसिटी15105, 1510612 अप्रैल से 03 मई
लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस12529, 1253012 अप्रैल से 03 मई
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस1506515 अप्रैल से 04 मई
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस1506616 अप्रैल से 05 मई
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस1504813 अप्रैल से 04 मई
कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस1504714 अप्रैल से 05 मई
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस1505016 अप्रैल से 03 मई
कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस1504916 अप्रैल से 04 मई
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस22531, 2253216 अप्रैल से 02 मई
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस1506716 से 30 अप्रैल
बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस1506818 अप्रैल से 02 मई
गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस1500516 अप्रैल से 02 मई
देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस1500615 अप्रैल से 01 मई
देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस1500219 अप्रैल से 03 मई
मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस1500121 अप्रैल से 10 मई
गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस2010319 अप्रैल से 02 मई
एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस2010420 अप्रैल से 03 मई
गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस1257120 अप्रैल से 03 मई
आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस1257221 अप्रैल से 04 मई
गोरखपुर-भठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस1255526 अप्रैल से 03 मई
भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस1255627 अप्रैल से 04 मई
चौरीचौरा एक्सप्रेस1500426 अप्रैल से 03 मई
चौरीचौरा एक्सप्रेस1500327 अप्रैल से 04 मई
कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस1570528 अप्रैल से 01 मई
दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस1570629 अप्रैल से 02 मई

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन