अपडेट

गोरखपुर ब्रेकिंग: छेड़खानी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा पथराव, दरोगा का सिर फटा

गो गोरखपुर सिटी न्यूज़

Last Updated on September 28, 2025 10:08 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छेड़खानी के एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर मनबढ़ युवकों ने अचानक पथराव कर दिया। सरैया ब्लॉक रोड पर हुई इस घटना में हल्का दारोगा (एसआई) शिवकुमार यादव का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में एक अन्य एसआई प्रमोद यादव को भी हल्की चोटें आईं। आरोपियों ने न केवल पुलिसकर्मियों पर हमला किया, बल्कि पुलिस वाहन का शीशा और एक राहगीर की स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

छेड़खानी की शिकायत पर जांच को गई थी पुलिस टीम

चौरी चौरा के सरैया ब्लॉक रोड स्थित पासवान कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक युवती ने थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का आरोप था कि क्षेत्र के कुछ मनबढ़ युवक आए दिन उस पर छींटाकशी करते हैं और परेशान करते हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि शनिवार की रात जब वह घर पर अकेली थी, तब मनबढ़ युवकों ने उसके घर के सामने पटाखे छोड़े और गेट पीटकर उसे डराने की कोशिश की। रविवार सुबह जब उसकी मां घर लौटीं, तो पीड़िता ने पूरी घटना बताई। इसके बाद मां-बेटी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर (शिकायत) दी।

आरोपी को पकड़ने पर परिजनों ने किया हंगामा

युवती की शिकायत पर एसआई शिवकुमार यादव और एसआई प्रमोद यादव जांच के लिए मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक चौराहे पर ही मौजूद है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले जाने लगी। आरोपी को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही, आरोपी पक्ष के परिजन और समर्थक आक्रोशित हो उठे। दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष पीड़िता के घर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा करने लगे।

पथराव में दारोगा घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

हंगामा बढ़ने की सूचना पर पुलिस टीम फिर से मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर, आक्रोशित भीड़ ने युवती के घर पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में एसआई शिवकुमार यादव के सिर पर गंभीर चोट आई और उनका सिर फट गया। एसआई प्रमोद यादव को भी चोटें आईं। पथराव के कारण पुलिस वाहन का शीशा टूट गया और ड्यूटी से लौट रही ब्लॉककर्मी उर्मिला यादव की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

उच्च अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, आधा दर्जन आरोपी हिरासत में

पुलिस टीम पर हमले की खबर मिलते ही, सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को काबू किया और उपद्रव कर रहे आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने इस संबंध में बताया कि पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली गई है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल से लेकर चौराहे तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…