गोरखपुर: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा विवेचनाओं को लेकर कराई जा रही जांच की आंच में गुलरिहा और पीपीगंज के थानेदारों ने अपनी कुर्सी गंवा दी है. उन्हें पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है. इसी के साथ ही जिले में तैनात आठ इंस्पेक्टर और पांच दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है.
नई जिम्मेदारी पाने वालों में, क्राइम ब्रांच में तैनात रहे दीपक सिंह को गगहा की थानेदारी मिली है, जबकि पादरी बाजार चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय को हरपुर-बुदहट का थानेदार बनाया गया है. निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी को कोतवाली से बड़हलगंज, विमलेश सिंह को बड़हलगंज से कोतवाली, शशिभूषण राय को शाहपुर से गुलरिहा, निरीक्षक जयंत सिंह को खोराबार से शाहपुर, पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रेम पाल सिंह को पीपीगंज, निरीक्षक संजय सिंह को रामगढ़ताल से एम्स और मदन मोहन मिश्रा को एम्स से रामगढ़ताल थाने की जिम्मेदारी एसएसपी ने सौंपी है. पीपीगंज में रहे निरीक्षक तेज जगन्नाथ सिंह और गुलरिहा से इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह शिकायतों के आधार पर लाइन हाजिर किए गए हैं. गगहा में रहे आशीष सिंह खोराबार के थानेदार बनाए गए हैं. काफी समय के बाद किसी उपनिरीक्षक को खोराबार थाने की जिम्मेदारी दी गयी है. हरपुर-बुदहट से के थानेदार रहे महेंद्र मिश्रा को एसएसपी का रीडर बनाया गया है.