गोरखपुर: गोरखपुर रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को खाकी के अनुशासन और फिटनेस का कड़ा इम्तिहान हुआ। एसएसपी के निर्देशन में एसपी नॉर्थ ज्ञानेन्द्र ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पुलिस बल की तैयारियों का निरीक्षण किया। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आयोजित इस परेड में जवानों के ‘टर्न-आउट’ और शारीरिक दक्षता पर खास फोकस रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आरटीसी में ट्रेनिंग ले रही महिला आरक्षियों ने भी परेड ग्राउंड में पूरा दम-खम दिखाया।
महिला रिक्रूट्स ने लगाई दौड़, टोलीवार ड्रिल में परखा गया तालमेल
निरीक्षण की शुरुआत शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिटमस टेस्ट से हुई। एसपी नॉर्थ ने परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों और विशेष रूप से आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट्स को दौड़ लगवाई। सिर्फ दौड़ ही नहीं, बल्कि आपात स्थिति में पुलिस बल एक यूनिट के रूप में कैसे काम करेगा, इसके लिए टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। अधिकारियों ने जवानों के अनुशासन और एकरूपता को बारीकी से चेक किया, ताकि फील्ड ड्यूटी के दौरान किसी भी चुनौती का सामना मुस्तैदी और मानसिक दृढ़ता के साथ किया जा सके।
यूपी-112 के रिस्पॉन्स टाइम और वाहनों के रखरखाव पर सख्त निर्देश
शारीरिक दक्षता परखने के बाद एसपी नॉर्थ ने पुलिस बेड़े के संसाधनों की हकीकत जांची। उन्होंने यूपी-112, परिवहन शाखा और रिजर्व पुलिस बल की गाड़ियों और उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। इसमें वाहनों की साफ-सफाई के साथ-साथ यह देखा गया कि तकनीकी उपकरण सही काम कर रहे हैं या नहीं। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यूपी-112 का ‘क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम’ और अधिक प्रभावी होना चाहिए। वहीं, परिवहन शाखा को सख्त हिदायत दी गई कि वाहनों की मेंटेनेंस में कोई लापरवाही न हो, ताकि वे जरूरत के वक्त मौके पर धोखा न दें।
घुड़सवार पुलिस की समीक्षा: घोड़ों की डाइट और अभ्यास पर नजर
निरीक्षण का एक सबसे अहम और अलग हिस्सा घुड़सवार पुलिस की समीक्षा रहा। एसपी नॉर्थ ने अस्तबल और घोड़ों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारियों को निर्देशित किया कि परेड और अभ्यास के साथ-साथ घोड़ों के स्वास्थ्य और उनकी डाइट पर निरंतर निगरानी रखी जाए। भीड़ नियंत्रण और वीआईपी ड्यूटी में घुड़सवार पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, इसलिए उन्हें हर वक्त तैयार रहना होगा। अंत में, प्रतिसार निरीक्षक की मौजूदगी में सभी को ईमानदारी और संवेदनशीलता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।