गोरखपुर पुलिस

गोरखपुर पुलिस का शिकंजा, 19 भगोड़े अपराधियों पर लुकआउट नोटिस

Crime scene

पासपोर्ट जालसाजी, दुष्कर्म और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों में शामिल हैं आरोपी

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने अपराध करके विदेश भागने वाले 19 अपराधियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इन आरोपियों पर पासपोर्ट जालसाजी, दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले पासपोर्ट जालसाजी के हैं. फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने वाले 12 आरोपी गोरखपुर के साउथ इलाके से हैं. इसके अलावा नार्थ इलाके से 2 और शहर क्षेत्र से 5 आरोपियों पर लुकआउट नोटिस जारी हुआ है.

एक आरोपी ने रिटेल शॉप खोलने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगे और दुबई भाग गया. मई 2023 में मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार है. इसी तरह बड़हलगंज के अनिल कुमार शुक्ला को दो फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने वाला सचिन कुमार उर्फ गोलू भी लुकआउट नोटिस के जरिए पकड़ा गया.

गोरखपुर पुलिस को भगोड़ों को पकड़ने में भारतपोल पोर्टल से काफी मदद मिल रही है. यह पोर्टल 195 देशों से जुड़ा है और रियल टाइम जानकारी देता है. इसकी मदद से किसी भी देश में आरोपियों का पता लगाया जा सकता है.

पहले आरोपियों को सिर्फ एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया जा सकता था, लेकिन अब दूसरे देशों में भी उनको ट्रैक करना आसान हो गया है. एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लुकआउट नोटिस और भारतपोल पोर्टल की मदद से भगोड़े अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन