क्राइम

बड़ा एक्शन: दीपक गुप्ता हत्याकांड के दोषियों समेत 28 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कुर्क होगी अवैध संपत्ति

क्राइम फॉलोअप

गोरखपुर: जिले में संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग गिरोहों के 28 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। इसमें छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में शामिल कुख्यात जवाहिर यादव गिरोह भी शामिल है। पुलिस अब इन बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है।

छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के आरोपी जवाहिर यादव और 11 गुर्गों पर शिकंजा

नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी जवाहिर यादव सहित उसके 12 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है। जवाहिर यादव, जिस पर 29 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, उसने पशु तस्करी का विरोध करने पर दीपक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों को नामजद कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।

पशु तस्कर और जालसाजी करने वाले गिरोहों के 16 अन्य सदस्यों पर भी प्रहार

पुलिस ने तिवा​रीपुर के पशु तस्कर सोनू उर्फ शाहिद के गिरोह और रामगढ़ताल के शातिर चोर सागर गौड़ के गिरोह पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाया है। सागर पर अकेले 29 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा राजघाट में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले जालसाज गिरोह के प्रवीण जायसवाल और उसके चार साथियों के खिलाफ भी राजघाट पुलिस ने सख्त शिकंजा कसा है।

चिन्हित अपराधियों की अवैध संपत्तियों की अब शुरू होगी कुर्की की प्रक्रिया

एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मुताबिक, गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद अब इन सभी अपराधियों की संपत्तियों की जांच की जाएगी। अपराध के जरिए बनाई गई अवैध चल-अचल संपत्तियों को धारा 14(1) के तहत कुर्क किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने बड़गो निवासी विनोद कुमार यादव की हिस्ट्रीशीट भी खोल दी है, ताकि जिले में संगठित अपराध का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो सके।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक