We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

खोराबार थाना

गाली देने से रोकने पर भड़का युवक, पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला; एम्स रेफर

अपराध समाचार
गोरखपुर के खोराबार में गश्त कर रहे दरोगा और सिपाही पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्लेड से दरोगा के चेहरे और गले पर वार किया, जबकि सिपाही को लाठियों से पीटा। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर एम्स में भर्ती हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र में रविवार की रात गश्त कर रहे एक दरोगा और सिपाही पर एक मनबढ़ युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने दरोगा के चेहरे और गले पर ब्लेड से हमला किया, वहीं सिपाही को लाठियों से पीटा। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर खोराबार पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

गश्त के दौरान गाली देने से रोकने पर हुआ हमला

खोराबार थाने में तैनात दरोगा अनूप कुमार सरोज अपने सहयोगी सिपाही राजेश के साथ रविवार की रात करीब 10 बजे बाइक से खोराबार गांव के घुठठ टोला में गश्त कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक युवक दुर्गेश पासवान सड़क पर खड़ा होकर अपने पड़ोसी को गाली दे रहा था और उसके हाथ में एक डंडा भी था। वह लोगों को धमका भी रहा था। पुलिसकर्मियों ने बाइक रोककर उसे गाली देने से मना किया। पुलिस को देखकर दुर्गेश को लगा कि उसके पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया है, जिससे वह भड़क गया।

दरोगा पर ब्लेड से और सिपाही पर लाठी से वार

पुलिसकर्मियों को देखते ही दुर्गेश ने उन पर हमला बोल दिया। उसने पहले पुलिस वालों पर लाठी से वार किया, और फिर ब्लेड से दरोगा अनूप कुमार सरोज के चेहरे और गले पर हमला कर दिया। इससे दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी वर्दी भी फट गई। वहीं, उसने सिपाही राजेश को भी दो-तीन लाठियां मारीं, जिससे वह भी घायल हो गए। सिपाही राजेश ने तुरंत थाने पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी गिरफ्तार, एसपी सिटी ने कही कड़ी कार्रवाई की बात

घायल पुलिसकर्मियों को पहले खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद खोराबार पुलिस ने हमलावर दुर्गेश पासवान को हिरासत में ले लिया और उसे थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गाली देने की वजह का खुलासा

आरोपी दुर्गेश पासवान की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि एक सप्ताह पहले उनके बेटे दीपू का सड़क किनारे शौच करने का किसी ने वीडियो बना लिया था। इसी बात को लेकर दुर्गेश पासवान उस व्यक्ति को गाली दे रहा था, जिसने वीडियो बनाया था। ग्रामीणों ने भी बताया कि दरोगा अनूप कुमार सरोज ने उसे सड़क पर गाली देने से मना किया था, जिसके बाद वह आक्रोशित हो गया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Crime News
खोराबार थाना समाज

आजाद हत्याकांड : पुलिस खोजती रही, मुख्य आरोपी विजय ने किया कोर्ट में सरेंडर

Gorakhpur News: पिछले दिनों खोराबार इलाके के सनहा में आजाद निषाद की हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय निषाद ने बुधवार
Gorakhpur Crime News
समाज खोराबार थाना

कहीं आपका पड़ोसी भी तो आपके नाम पर नहीं ले रहा बैंकों से लोन, यह घटना उड़ा देगी होश

Gorakhpur News: खोराबार इलाके में एक महिला के नाम से बिना उसे जानकारी दिए कई बैंकों से 32.71 लाख रुपये
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…