गोरखपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी झीनक यादव को गिरफ्तार किया है, जिस पर हत्या, लूट और चोरी समेत 21 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गोरखपुर: गोरखपुर की बड़हलगंज पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान झगहां थाना क्षेत्र के थुन्ही बाजार लेडुआपार निवासी झीनक यादव के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ गोरखपुर के विभिन्न थानों में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। इस अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि यह हत्या, लूट और चोरी सहित कई गंभीर अपराधों में वांछित था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी तब हुई जब 24 अगस्त को एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से पटना चौराहे पर इलाज के लिए आया था और उसकी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बड़हलगंज कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आदित्य उपाध्याय की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए झीनक यादव को गिरफ्तार किया और चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) और 111 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आपराधिक इतिहास
झीनक यादव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे गोरखपुर के अलग-अलग थानों, जैसे बड़हलगंज, गगहा, गोला, झगहा, खजनी, पिपराइच, सिकरीगंज, बांसगांव और खोराबार में दर्ज हैं। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी का ब्यौरा
- नाम: झीनक यादव
- निवासी: थुन्ही बाजार लेडुआपार, थाना झगहां, गोरखपुर
- कुल मुकदमे: 21
- गंभीर अपराध: हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट
- गिरफ्तारी करने वाली टीम: बड़हलगंज पुलिस टीम (कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में)
- बरामदगी: चोरी की मोटरसाइकिल