गोरखपुर: रामगढ़ताल थाना पुलिस ने निवेश के नाम पर 48 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर जालसाजों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी आदित्य कुमार सिंह और पंकज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ‘एसबीजी ग्लोबल एलसीसी’ नामक फर्जी कंपनी में पैसा लगाकर मात्र 12 महीनों में रकम को तीन गुना करने का लालच दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की है।
एसबीजी ग्लोबल एलसीसी कंपनी के नाम पर ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथियों को एसबीजी ग्लोबल एलसीसी कंपनी (SBG Global LCC) में निवेश करने और आईडी बनाने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस कंपनी में निवेश करने से एक साल के भीतर ही पैसा दो से तीन गुना हो जाएगा। इस झांसे में आकर पीड़ितों ने आरोपियों द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 48 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद आरोपियों ने फर्जीवाड़ा शुरू किया।
लाभांश का झांसा देकर फरार हुए थे आरोपी
जालसाजों की कार्यप्रणाली बेहद शातिर थी; उन्होंने निवेश कराने के शुरुआती कुछ दिनों तक पीड़ितों को थोड़ा ‘लाभांश’ (रिटर्न) देकर उनका भरोसा जीता। लेकिन जैसे ही निवेश की रकम बढ़कर 48 लाख रुपये तक पहुंच गई, आरोपियों ने लाभांश देना पूरी तरह बंद कर दिया। जब पीड़ितों ने अपने मूल धन और मुनाफे के बारे में पूछताछ की, तो आदित्य और पंकज मोबाइल बंद कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को मिली सफलता
रामगढ़ताल थाना प्रभारी के निर्देशन में एसएसआई रमेश कुमार कुशवाहा, एसआई आशुतोष कुमार और कॉन्स्टेबल बृजेश चौहान की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों आरोपियों को उनके आवास क्षेत्र से घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मु०अ०सं० 54/2026 के तहत धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में केस दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।