क्राइम पिपराइच थाना

पिपराइच: स्कूल परिसर में 11वीं के छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात

पिपराइच: स्कूल परिसर में 11वीं के छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात

गोरखपुर: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्कूल परिसर के भीतर ही एक छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई। कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पुरानी रंजिश के चलते 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती (उर्फ भोला) को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। इस दुस्साहसिक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

विज्ञापन

बाइक सिखाते वक्त हुआ जानलेवा हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। सुधीर स्कूल के मैदान में मोहल्ले के ही कुछ लड़कों को बाइक चलाना सिखा रहा था। तभी वहां चार युवक आ धमके। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने तमंचा निकालकर सुधीर पर फायर झोंक दिया। गोली सीधे सुधीर को लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गोली की आवाज से कॉलेज में मची भगदड़

फायरिंग की तेज आवाज और हत्या की खबर फैलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दहशत के कारण छात्रों और शिक्षकों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की गंभीरता और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद कर दिया। शिक्षा के मंदिर में हुई इस रक्तरंजित घटना से अभिभावक और स्थानीय लोग भी सकते में हैं।

पड़ोस के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप

सूचना मिलते ही पिपराइच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार आरोपी मृतक के मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक