सिटी सेंटर

काउंसिलिंग ने मां-बेटी के टूटते रिश्ते को फिर से जोड़ा

काउंसिलिंग ने मां-बेटी के टूटते रिश्ते को फिर से जोड़ा

Gorakhpur: गोरखपुर के परिवार परामर्श केंद्र ने एक और परिवार को टूटने से बचा लिया है. इस बार केंद्र ने अपनी सूझबूझ और लगातार काउंसलिंग से एक मां और बेटी के टूटते रिश्ते को बचाया. रेनू पासवान और उनकी बेटी राजश्री पासवान के बीच गहरे मनमुटाव को केंद्र के सदस्यों ने दूर कर उन्हें फिर से एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चल रहे इस केंद्र ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इस रिश्ते को एक नया जीवनदान दिया है. अब मां और बेटी दोनों खुशी-खुशी एक साथ रहने को तैयार हैं और भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को मिलकर निभाएंगी.

इस सफल काउंसलिंग में काउंसलर श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्री अवनीश चौधरी, केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती राजकुमारी शुक्ला, मुख्य आरक्षी रेनू उपाध्याय, महिला आरक्षी कौशल्या चौहान और महिला आरक्षी अनीता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर ने इस मां-बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन