अपडेट

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान की सड़क हादसे में मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी

तेज रफ्तार बनी काल.

Last Updated on September 1, 2025 8:16 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान अभिषेक दूबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बेलीपार में उनकी तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर से टकरा गई। उनकी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी।
अभिषेक दूबे

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान की बेलीपार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 27 वर्षीय जवान अभिषेक दूबे अपनी बुलेट बाइक से मंदिर जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में अभिषेक के साथ बाइक पर पीछे बैठे पीआरडी जवान मार्कंडेय भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे महावीर छपरा के पास हुई।

हादसे के समय अभिषेक दूबे अपनी बुलेट से घर से गोरखनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे। बेलीपार थाना क्षेत्र में महावीर छपरा के पास उनकी तेज रफ्तार बुलेट अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट का एक्सीलरेटर फंस गया था, जिससे वह डिवाइडर पर काफी दूर तक दौड़ती रही। अभिषेक बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वह काफी देर तक दर्द से तड़पते रहे और बार-बार पानी मांग रहे थे। सूचना मिलने पर बेलीपार थाने के प्रभारी विशाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि सीने में गंभीर चोट लगने के कारण अभिषेक का फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन, मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी के दौरान ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल पीआरडी जवान मार्कंडेय का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

थानेदार विशाल सिंह के मुताबिक, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो अभिषेक होश में थे और पानी मांग रहे थे। उन्होंने अपने घर का नंबर दिया, लेकिन उस पर बात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने गांव के एक व्यक्ति का नंबर दिया, जिससे उनके परिवार को हादसे की जानकारी दी गई। परिवार के लोग जब तक अस्पताल पहुंचे, तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई।

मृतक पीएसी जवान अभिषेक दूबे (27) मूल रूप से गोला क्षेत्र के खिरकिटा दूबे गांव के रहने वाले थे। उनके पिता अश्वनी दूबे श्रावस्ती जिले में यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। अभिषेक 30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा में आरक्षी के पद पर तैनात थे और फिलहाल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में लगे थे। उनका तिलक 1 मई, 2025 को और शादी 8 मई को हुई थी। अभिषेक ने घर से निकलने के बाद रास्ते में पीआरडी जवान मार्कंडेय को अपनी बाइक पर बैठाया था।

घटनाक्रम की टाइमलाइन

सुबह 9:00 बजे: अभिषेक दूबे घर से गोरखनाथ मंदिर के लिए निकले।
सुबह 9:30 बजे: बेलीपार थाना क्षेत्र में महावीर छपरा के पास हादसा हुआ।
अगले 10 मिनट: पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल: अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अस्पताल में मौत: मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…