गोरखपुर की आज की ताजा खबरें: सीएम योगी का जनता दर्शन, विकास परियोजनाएं, बीआरडी और एम्स की चिकित्सा उपलब्धियां, रेलवे अपडेट्स और शहर की अन्य प्रमुख घटनाएं एक साथ पढ़ें।
मुख्यमंत्री का जनता दर्शन: भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग एक सौ पचास लोगों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक लहजे में निर्देश दिए कि यदि किसी दबंग या भू-माफिया ने किसी की जमीन पर अवैध कब्जा किया है, तो उसे तत्काल मुक्त कराकर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गो-सेवा के साथ बच्चों को दिया स्नेहाशीष
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोशाला में गोवंश की सेवा की और उन्हें गुड़-रोटी खिलाया। उन्होंने मंदिर परिसर में आए नन्हे बच्चों से संवाद कर उन्हें चॉकलेट भेंट की और खूब पढ़ने तथा आगे बढ़ने का स्नेहाशीष दिया।
तुर्कमानपुर में नगर निगम की दुकानों का चार फरवरी को होगा पारदर्शी पुनरावंटन
गोरखपुर: नगर निगम ने तुर्कमानपुर क्षेत्र में भैसाखाना कब्रिस्तान के निकट स्थित इक्कीस दुकानों के पुनरावंटन हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए चार फरवरी को सुबह ग्यारह बजे खुली बोली के माध्यम से नीलामी आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अट्ठाइस फरवरी दो हजार पच्चीस को तत्कालीन अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में बाईस अवैध दुकानों को सील किया गया था। नीलामी के समस्त अधिकार नगर आयुक्त के पास सुरक्षित रखे गए हैं।
सुथनी में घरेलू खतरनाक अपशिष्ट संयंत्र का निर्माण दस फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
गोरखपुर: नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सुथनी स्थित इंटीग्रेटेड वेस्ट सिटी का निरीक्षण करते हुए डोमेस्टिक हजार्ड्स वेस्ट प्लांट के निर्माण को दस फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि छह फरवरी तक प्लांट का ट्रायल अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही परिसर के सौंदर्यीकरण और वहां आरसीसी के स्थान पर फ्लैक्सिबल रोड बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि अपशिष्ट प्रबंधन की यह परियोजना निर्धारित मानकों पर खरी उतर सके।
अवैध विज्ञापनों पर नगर निगम की कठोर कार्यवाही, दो यूनिपोल किए गए जब्त
गोरखपुर: नगर आयुक्त के निर्देशों पर नगर निगम की टीम ने अवैध विज्ञापन साधनों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। लखनऊ रोड पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान दो अपंजीकृत यूनिपोल को जब्त कर लिया गया। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने चेतावनी दी है कि शहर को भद्दा बनाने वाली ऐसी अवैध संरचनाओं के लिए संबंधित फर्मों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और भारी जुर्माने की वसूली भू-राजस्व की भांति की जाएगी।
सीपीसीबी वैज्ञानिकों द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की परियोजनाओं का निरीक्षण
गोरखपुर: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉक्टर अरविंद कुमार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शहर की विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने नौसड़ स्थित निराश्रित गोवंश शव दाह गृह के पास फैली अत्यधिक दुर्गंध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने एकला बांध क्षेत्र में मियावाकी पद्धति से किए जा रहे पौधरोपण और वायु गुणवत्ता सुधार के अन्य प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।
राज्यकर विभाग में डिजिटल सेवाओं की बहाली और जर्जर भवन का स्ट्रक्चरल ऑडिट शुरू
गोरखपुर: तारामंडल स्थित राज्यकर विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग के बाद अब सर्वर रूम के सक्रिय होने से ऑनलाइन कामकाज पुनः प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस आगजनी के कारणों की जांच हेतु अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसी बीच, एमएमएमयूटी के विशेषज्ञों की टीम जर्जर बिल्डिंग के स्ट्रक्चरल ऑडिट का कार्य कर रही है ताकि सुरक्षा मानकों का आकलन किया जा सके।
डीडीयू के सभी पाठ्यक्रमों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का होगा समावेश
गोरखपुर: कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के नेतृत्व में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एआई को प्रत्येक विषय का अभिन्न अंग बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री उषा योजना के अंतर्गत प्राप्त सौ करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। यह प्रयोगशाला प्रशिक्षण और नवाचार का केंद्र बनेगी, जिससे कला, विज्ञान और वाणिज्य के प्रत्येक विद्यार्थी को एआई के व्यावहारिक अनुप्रयोग की मूलभूत समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।
युवाओं के भविष्य के लिए एआई आधारित शिक्षा पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन
गोरखपुर: विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रोफेसर मनीष मिश्र ने युवाओं को तकनीक से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एआई आधारित शिक्षा छात्रों की रचनात्मक और विश्लेषणात्मक क्षमता को निखारने में सहायक होगी। डिजिटल युग में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए इस प्रकार के नवाचारों को शिक्षा प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा बनाना समय की मांग है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर मासूम की आंखों की रोशनी बचाई
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज सोनी की टीम ने आठ वर्षीय बालक शिवांश की आंखों की एक अत्यंत जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की। खेल के दौरान बच्चे की आंख में सुई घुसने से पुतली में छेद हो गया था। डॉक्टर सोनी ने अत्याधुनिक फेको तकनीक का उपयोग करते हुए बिना चीरा और बिना टांका लगाए लेंस प्रत्यारोपित कर बच्चे की रोशनी वापस लौटा दी।
एमएस गोरखपुर में हेमीलैमिनेक्टॉमी तकनीक से रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन
गोरखपुर: एम्स गोरखपुर के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय भारती के नेतृत्व में बलिया की एक महिला की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला की कमर की दूसरी कशेरुका में गंभीर फ्रैक्चर था। चिकित्सकों ने मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी और हेमीलैमिनेक्टॉमी तकनीक का प्रयोग कर छोटे चीरे के माध्यम से रीढ़ को स्थिर किया, जिससे मरीज की रिकवरी तेज हुई। संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर विभा दत्ता ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: यात्री सुविधाओं का अस्थायी स्थानांतरण
गोरखपुर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास चार सौ अट्ठानवे करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्यों को गति देने के लिए वर्तमान पूछताछ केंद्र और जनरल टिकट काउंटर को गेट संख्या पांच और छह के पास अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जा रहा है। स्टेशन की क्षमता आगामी पचास वर्षों को देखते हुए ढाई लाख यात्रियों तक बढ़ाई जा रही है, जिसमें अड़तीस लिफ्ट और बाईस एस्कलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
रेलवे की पदक नीति में बड़ा बदलाव: सेवानिवृत्ति पर अब नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल
गोरखपुर: रेलवे बोर्ड ने सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल देने की परंपरा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। बोर्ड की प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेनू शर्मा द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब केवल प्रमाण पत्र और पेंशन दस्तावेज ही प्रदान किए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने इस निर्णय को रेलकर्मियों के समर्पण का अनादर बताते हुए गहरा असंतोष व्यक्त किया है।
कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित, प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं
गोरखपुर: प्रतिकूल मौसम के कारण रेल यातायात निरंतर प्रभावित हो रहा है। गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंची, जबकि नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल साढ़े सात घंटे से अधिक विलंब से गोरखपुर स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की इस लेटलतीफी से यात्रियों को कड़ाके की ठंड में लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।
तत्परता के लिए तीन रेल कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ’ पुरस्कार
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने तीन कर्मचारियों बालकृष्ण भारती, बबलू कुमार और देवानंद कुशवाहा को उनकी तत्परता के लिए सम्मानित किया है। इन कर्मचारियों ने रेल परिचालन में आने वाली तकनीकी खामियों को समय रहते पहचानकर संभावित रेल दुर्घटनाओं को रोकने में अत्यंत सराहनीय भूमिका निभाई।
पूर्वोत्तर रेलवे की वाणिज्यिक बैठक में राजस्व वृद्धि और यात्री सुविधाओं पर मंथन
गोरखपुर: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीसी जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यात्री सुविधाओं और राजस्व वृद्धि पर मंथन किया गया। स्थानीय व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित करने और स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ अनारक्षित टिकटों की सुलभता हेतु मोबाइल टिकटिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है।
श्रीराम कथा में शिव-पार्वती विवाह के आध्यात्मिक प्रसंग का सुंदर वर्णन
गोरखपुर: चंपा देवी पार्क में आयोजित श्रीराम कथा के द्वितीय दिन कथा वाचक राजन महाराज ने शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को आत्मा और परमात्मा का मिलन बताया। उन्होंने शिव के कल्याणकारी स्वरूप की व्याख्या की, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस धार्मिक आयोजन में पूर्व विधायक शीतल पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वसंतोत्सव और गणतंत्र दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन
गोरखपुर: अग्रवाल महिला मंडल ने भजन गायन और मां सरस्वती की आराधना के साथ वसंतोत्सव तथा गणतंत्र दिवस मनाया। वहीं स्नेहिल नारी संस्थान की महिलाओं ने राजेंद्र नगर में वसंती परिधानों में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर ऋतुराज का स्वागत किया और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित किया।
इंटर क्लब क्रिकेट लीग: राणा क्लब और आशीष नेहरा एकेडमी की शानदार जीत
गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर संचालित क्रिकेट लीग में राणा क्रिकेट क्लब और आशीष नेहरा एकेडमी ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बल पर विजय प्राप्त की। ये प्रतियोगिताएं स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रही हैं।
राजेश कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट तीन फरवरी से
गोरखपुर: अंडर-सोलह क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का आयोजन तीन फरवरी से दस फरवरी तक किया जाएगा। हॉक स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता युवा क्रिकेटरों के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का अनुभव प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।
पंकज निषाद हत्याकांड में संलिप्त पांचवां आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
गोरखपुर: झंगहा पुलिस ने पंकज निषाद हत्याकांड के मामले में पांचवें आरोपी रामजतन निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जमीन विवाद के कारण हुई इस हत्या के मामले में कुल छह आरोपी नामजद थे, जिनमें से पांच को पुलिस अब तक सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। अंतिम फरार आरोपी की तलाश जारी है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोबाइल लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस ने मोबाइल लूटने के आरोपी मयंक कुमार साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सर्विलांस टीम की तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।
मादक पदार्थ तस्करी का अंतरराष्ट्रीय बैंकॉक कनेक्शन, मुख्य साजिशकर्ता के नेटवर्क की जांच
गोरखपुर: एकला बांध के पास से पकड़े गए मादक पदार्थों के मामले में एएनटीएफ लखनऊ और गीडा पुलिस की संयुक्त टीम मुख्य साजिशकर्ता विपुल तिवारी के नेटवर्क को खंगाल रही है। जांच में विपुल का अंतरराष्ट्रीय बैंकॉक कनेक्शन सामने आया है। पुलिस एक पेट्रोल पंप संचालक के खाते में आए लगभग अठारह लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन की भी जांच कर रही है।
सोशल मीडिया और झूठी शान-शौकत के जाल में फंसी किशोरी के साथ हैवानियत
गोरखपुर: इंस्टाग्राम पर झूठी शान-शौकत दिखाने वाले एक किशोर के चंगुल में फंसी पांचवीं पास किशोरी के साथ हुई हैवानियत का मामला सामने आया है। एक सलून में काम करने वाले किशोर ने किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से भगाया, जिसके बाद अन्य लोगों ने उसकी मजबूरी का अनुचित लाभ उठाया। पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
प्रेम प्रसंग में आत्मदाह की कोशिश करने वाली किशोरी का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान
गोरखपुर: गोरखनाथ थाना क्षेत्र में आत्मदाह की कोशिश करने वाली किशोरी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिया है कि प्रेमी के आश्वासन पर उसने स्वयं को आग लगाई थी ताकि उसके पिता विवाह हेतु सहमत हो जाएं। इस बयान के आधार पर पुलिस ने किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, सात यात्री गंभीर रूप से घायल
गोरखपुर: लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें सात यात्री घायल हो गए। यह बस दिल्ली से गोरखपुर आ रही थी। घायलों में दिल्ली, गाजियाबाद और कुशीनगर के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
गोरखपुर के मौसम में अचानक बदलाव, तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट
गोरखपुर: गोरखपुर में मौसम ने करवट ली है, जहां सुबह की बूंदाबांदी और तीस से पैंतीस किलोमीटर प्रति घंटा की वेग से चली हवाओं के कारण अधिकतम तापमान इक्कीस दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से कम है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में घना कोहरा बढ़ने की संभावना व्यक्त की है।