गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से आज क्या हैं अपराध, नागरिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामुदायिक गतिविधियों से जुड़ी बड़ी खबरें? आइए, जानते हैं सबका हाल इस बुलेटिन में….
विज्ञापन
व्यापारी को नकली सोना देकर पैंतालीस लाख रुपये की धोखाधड़ी
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ओमप्रकाश के साथ पैंतालीस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उन्हें सोना खरीदने के नाम पर नकली सोना और एक प्रतिष्ठित फर्म की फर्जी रसीद थमा दी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने गोरखपुर निवासी सचिन दुबे व सतीश चंद्र दुबे और खड्डा निवासी प्रशांत मणि त्रिपाठी सहित बारह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहजनवां में कारपेंटर की हत्या: प्रेम प्रसंग की आशंका, हाईवे जाम कर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सहजनवां थाना क्षेत्र में कुआवल कला गांव निवासी पैंतीस वर्षीय कारपेंटर विशाल यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उनका शव गेहूं के खेत में मिला, जहाँ संघर्ष के निशान भी पाए गए। जांच में प्रेम प्रसंग (आशनाई) में हत्या की आशंका जताई जा रही है और पुलिस ने विशाल के मोबाइल से एक युवती से हुई बातचीत और चैटिंग के साक्ष्य बरामद किए हैं। घटना के बाद विशाल के एक पड़ोसी ने उसके मोबाइल पर बीस बार फोन भी किया था। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर गांव के ही एक पिता, पुत्र और बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से नाराज लोगों ने हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। व्यक्तिगत तौर पर विशाल एक मिलनसार युवक थे, जो अपने पिता की मृत्यु के बाद मुंबई से गांव लौटे थे।
पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश की नोएडा से गिरफ्तारी
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा से पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश रफी अंसारी को गिरफ्तार किया है। बिहार के गोपालगंज का निवासी रफी अंसारी विदेश भेजने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के दो मामलों में वांछित था। एक अन्य मामले में, कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित श्याम बिहारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भूमि दिलाने के बहाने महिला से आठ लाख अस्सी हजार रुपये की ठगी
पिपराइच थाना क्षेत्र में शाहपुर की रहने वाली इसरत जहां से जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख अस्सी हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी सत्येंद्र पांडेय ने जंगल धूषण में तेरह लाख रुपये में भूमि का सौदा तय किया था। पीड़िता के अनुसार, रुपये लेने के बाद आरोपी ने न तो जमीन का बैनामा कराया और न ही पैसे वापस किए। आरोपी द्वारा दिया गया साढ़े पांच लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाज के बहाने महिला का यौन शोषण, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
खोराबार थाना क्षेत्र में एक महिला ने मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार, आरोपी ने इलाज के बहाने उसे बेहोशी की दवा पिलाकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से संपत्ति हड़पने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार
एम्स पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के सहारे संपत्ति हड़पने की कोशिश करने के आरोप में गया प्रसाद यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। देवरिया निवासी ओम प्रकाश यादव ने आरोप लगाया था कि उनके पट्टीदारों ने नगर निगम गोरखपुर से दो बार उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया, जिन्हें बाद में निरस्त कर दिया गया। पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है और नगर निगम के कर्मचारियों की संभावित भूमिका की भी जांच कर रही है।
जमीन के नाम पर तेरह लाख नब्बे हजार रुपये की धोखाधड़ी में आरोपी गिरफ्तार
खोराबार पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर तेरह लाख नब्बे हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सुधीर कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पीड़ित सुजीत बाबू राम पांडेय को कोनी में एक जमीन दिखाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनसे पैसे ठग लिए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खाते की पासबुक पर असली नाम मिटाकर फर्जी नाम लिखा था ताकि पीड़ित को धोखा दिया जा सके।
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सात वर्ष का कारावास
विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत ने पिपराइच थाना क्षेत्र के सोनू उर्फ अवनीश पांडेय को एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाते हुए सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यह घटना तीन दिसंबर उन्नीस सौ छियानबे की है, जब आरोपी ने ग्यारह वर्षीय बच्ची को बहाने से गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था।
उन्नीस माह के मासूम की नृशंस हत्या, दोषी को आजीवन कारावास
जनपद न्यायाधीश की अदालत ने एक मार्मिक मामले में अशोक उर्फ अलेक्शन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसे कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में उन्नीस महीने के बच्चे आदर्श की नृशंस हत्या का दोषी पाया गया। अदालत ने उस पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना छब्बीस जनवरी दो हजार चौबीस की है, जब आरोपी ने पुरानी रंजिश में बच्चे का पैर पकड़कर उसे आरसीसी खड़ंजे पर पटककर मार डाला था।
दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन को आजीवन कारावास
अपर जनपद न्यायाधीश की अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कानापारा निवासी मनीष कुमार गोंड, राजेश गोंड और चंद्रलेखा को ज्योति गोंड की हत्या के जुर्म में यह सजा दी गई। साथ ही तीनों पर बीस-बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। सत्रह दिसंबर दो हजार सत्रह को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।
बोलेरो से गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार
चिलुआताल पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से गांजा की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमन सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का निवासी है। उसके कब्जे से तीन किलो एक सौ पैंसठ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फूडकोर्ट के नाम पर एक करोड़ अड़तालीस लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ताल पुलिस ने वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फूडकोर्ट खोलने के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में एक जालसाज को नोएडा से गिरफ्तार किया है। झारखंड निवासी विभांशु वैभव मिश्रा ने मेसर्स अदीप लीजर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक से एक करोड़ अड़तालीस लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने विभिन्न खाद्य ब्रांडों के साथ हुए समझौतों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर पैसे लिए, जबकि असल में ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं था। बाद में उसका दिया गया चौवालीस लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया।
जसवल-सिसई घाट पर अवैध खनन पर रोक, वैध घाटों की पैमाइश शुरू
पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल-सिसई घाट पर अवैध खनन पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई उन्नीस दिसंबर को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद हुई, जब अवैध खनन में लगे एक डंपर ने एक युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद प्रशासन ने बारह डंपर और दो पोकलेन मशीनें सीज कीं। अब क्षेत्र में वैध खनन को बहाल करने के लिए घाटों की पैमाइश का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि विकास कार्य प्रभावित न हों।
जंगल कौड़िया फ्लाईओवर आवागमन के लिए पूर्णतः सुरक्षित घोषित
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर स्थित जंगल कौड़िया फ्लाईओवर को जांच के बाद आवागमन के लिए पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। पिछले महीने फ्लाईओवर में दरारें दिखने के बाद दिल्ली की एक विशेषज्ञ टीम ने लोड टेस्ट सहित अन्य जांच की थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार, दरारें गर्मी के कारण आई थीं और इनसे फ्लाईओवर की संरचना को कोई खतरा नहीं है।
बाढ़ से बचाव हेतु शहर के तालों का होगा संरक्षण और ड्रेजिंग
शहर को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक बड़ी योजना तैयार की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त दो सौ बीस करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से शहर के प्रमुख तालों की ड्रेजिंग कराई जाएगी और वेटलैंड क्षेत्रों का संरक्षण किया जाएगा। इस राशि से अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल को अपग्रेड करने, नए रेनफॉल स्टेशन लगाने और जल निकासी तंत्र को मजबूत करने का भी काम किया जाएगा।
पंचायत चुनाव हेतु मतदाता पंजीकरण का कार्य प्रारंभ
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कुल चार सौ बासठ दावे और आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिनमें तीन सौ इकतालीस नए मतदाताओं के फॉर्म शामिल थे। इसके अतिरिक्त, उन्यासी नाम काटने और बयालीस नामों में संशोधन के लिए आवेदन भी प्राप्त हुए। यह प्रक्रिया तीस दिसंबर तक जारी रहेगी।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य तेज
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे और एलाइनमेंट का काम तेज हो गया है। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और कुशीनगर के एक सौ छप्पन से अधिक गांवों से होकर गुजरेगा। पहले इस रूट में देवरिया भी शामिल था, लेकिन अब मार्ग बदल दिया गया है। गोरखपुर-कुशीनगर में इसकी कुल लंबाई छियासी किलोमीटर से अधिक होगी। सर्वे कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।
संकट के समय में नागरिक सुरक्षा वार्डन की महत्वपूर्ण भूमिका
नागरिक सुरक्षा वार्डन के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के समापन समारोह में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर ने कहा कि किसी भी संकट के समय वार्डन जिला प्रशासन के साथ अग्रणी भूमिका निभाते हैं। यह प्रशिक्षण गृह मंत्रालय के संयोजन में प्रदान किया जा रहा है, ताकि वार्डन किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
गणतंत्र दिवस परेड में डीडीयू के छात्र आनंद का चयन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आनंद यादव का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। उनका चयन ग्वालियर में आयोजित प्री-आरडी शिविर में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। आनंद छब्बीस जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे। इसके लिए वह एक से इकतीस जनवरी तक दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
डीडीयू में विषय विशेषज्ञों का मानदेय बढ़कर चालीस हजार रुपये हुआ
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वित्त समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कृषि, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और होटल मैनेजमेंट जैसे विषयों के विशेषज्ञों का मानदेय बढ़ाकर अधिकतम चालीस हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संविदा शिक्षकों के वेतन में तीन से छह प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है और सहायक आचार्य के बत्तीस नए पदों का सृजन किया जाएगा।
मां की डांट से नाराज होकर भागा छात्र, साथ ले गया सोने के बिस्किट
एम्स थाना क्षेत्र में हाईस्कूल का एक सोलह वर्षीय छात्र अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से भाग गया। घर से जाते समय वह अपने साथ दस-दस ग्राम के दो सोने के बिस्किट भी ले गया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छात्र की लोकेशन सिलीगुड़ी में मिली है, जिसकी तलाश के लिए एक टीम रवाना की गई है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बढ़े ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण उन्हें ओपीडी से सीधे वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है। मेडिसिन मेल वार्ड के बहत्तर बेड में से अड़सठ पर मरीज भर्ती थे। डॉक्टर माधवी ने लोगों को सलाह दी है कि वे बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी दवा का सेवन न करें।
बेकरी गोदाम पर छापा, एक्सपायर्ड सामग्री नष्ट कराई गई
खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सिकरीगंज स्थित एबी बेकर्स के गोदाम पर छापेमारी की। जांच के दौरान टीम को वहां एक्सपायर्ड बिस्किट और सूखा ब्रेड मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। टीम ने केक में इस्तेमाल होने वाली क्रीम का नमूना भी जांच के लिए भेजा है ताकि उसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके।
घने कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान
घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली और बिहार से आने वाली दस से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से गोरखपुर पहुंचीं। गोरखधाम एक्सप्रेस बारह घंटे और वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आई, जिससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
खिचड़ी मेले के लिए चलेगी नौतनवां-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नौतनवां-गोरखपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन तेरह जनवरी से तेईस जनवरी तक कुल दस फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेगी और इसमें डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट के आठ कोच होंगे, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो।
अल्लाह ही सबका बनाने वाला और मालिक है: मुफ्ती मिस्बाही
तहरीक उलमा-ए-हिंद के चेयरमैन मुफ्ती मुहम्मद खालिद अय्यूब मिस्बाही ने जाफरा बाजार और खूनीपुर में आयोजित सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह एक है और वही सबका बनाने वाला और मालिक है। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के शांति, मुहब्बत और मानव सेवा के संदेश पर प्रकाश डाला और देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की।
एमपी फुटबॉल क्लब ने टाई ब्रेकर में वैलेंटाइन क्लब को हराया
सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर आयोजित गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में एमपी फुटबॉल क्लब ने वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में टाई ब्रेकर में छह-चार से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर एक-एक से बराबर था, जिसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया।
गिरजाघरों में गूंजा ‘मेरी क्रिसमस’, धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
गोरखपुर में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आधी रात को प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं और केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। सेंट जोसेफ गिरजाघर, सेंट एंथोनी चर्च और पीस टर्बनिकल चर्च सहित विभिन्न चर्चों में आराधना सभाएं और विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया। पच्चीस दिसंबर को भी दिनभर प्रार्थना सभाओं का दौर जारी रहा।


