गोरखपुर की आज की प्रमुख खबरें: गीडा में ‘उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस-रक्षा नीति-2024’ को मंजूरी और 1.80 लाख विदेशी नागरिकों का डेटा चुराने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश आज की मुख्य सुर्खियां हैं। प्रशासन ने इंदौर की घटना के बाद 11 वाटर प्लांटों के लाइसेंस निलंबित किए हैं, जिनमें लाइफ इंडिया और एक्वा नीर जैसे ब्रांड शामिल हैं। 1 फरवरी से जमीन की रजिस्ट्री में आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा, जबकि 10 लाख से अधिक के लेनदेन में जुलाई 2025 से ही पैन अनिवार्य है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 55 बेड के वार्ड में 40% प्रसूताएं एनीमिया से ग्रसित मिली हैं। विभागीय स्तर पर, RDF/IDF निस्तारण में लापरवाही पर SDO सज्जाद आलम सहित 36 बिजली कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। हवाई हमले से बचाव के लिए तारामंडल में भव्य मॉकड्रिल और फर्जी पासपोर्ट पर बैंकॉक जाने वाले राहुल शाही की गिरफ्तारी प्रशासनिक सतर्कता को दर्शाती है। गोरखपुर एक्सप्रेस के दरवाजे देरी से खुलने और अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई शहर की नागरिक व्यवस्था और सख्ती का प्रतीक है।
ताल रिंग रोड पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ जीडीए का कड़ा रुख, चला बुलडोजर
गोरखपुर: अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ताल रिंग रोड पार्ट-2 में बड़ी कार्रवाई की है। उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर सहायक अभियंता संजीव तिवारी की प्रवर्तन टीम ने लगभग 5000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बिना स्वीकृत ले-आउट के बनाई गई सड़कों और चिह्नांकित ढांचों को बुलडोजर से हटा दिया गया। अवर अभियंता रोहित पाठक ने जनता को सचेत किया कि वे किसी भी भूखंड में निवेश करने से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता की पुष्टि अवश्य कर लें।
सरदारनगर में मोबाइल हैक कर ₹4.52 लाख की चपत, पुलिस की तकनीकी जांच शुरू
सरदारनगर: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा निवासी कमलेश विश्वकर्मा डिजिटल जालसाजों का शिकार हो गए हैं। अज्ञात साइबर अपराधियों ने कमलेश का मोबाइल फोन हैक कर उनके एचडीएफसी बैंक के बचत खाते से ₹4.52 लाख की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित को जब सेंधमारी का पता चला तो उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई। थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने साइबर फ्रॉड की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वर्तमान में बैंक रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्यों (IP Address आदि) के माध्यम से अपराधियों के डिजिटल फुटप्रिंट्स खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
बेवरी चौराहा पर अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से दिव्यांग सफाई कर्मी घायल, चालक फरार
गोला: उपनगर के बेवरी चौराहा स्थित बीएसएनएल टावर के समीप बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गगहा विकास खंड के बड़ैला में तैनात 38 वर्षीय दिव्यांग सफाई कर्मी श्रीकृष्ण, जो वर्तमान में बीएलओ के पद पर कार्यरत थे, अपनी दोपहिया गाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। श्रीकृष्ण का पैर डिवाइडर में फंसने के कारण बुरी तरह टूट गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी गोला पहुँचाया, जहाँ से स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल और फिर आजमगढ़ के निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।
गीडा में रक्षा निर्माण का नया अध्याय: एयरोस्पेस और रक्षा नीति-2024 को मंजूरी
गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की बोर्ड बैठक में ‘उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024’ को स्वीकृति दे दी गई है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक के अनुसार, यह नीति ड्रोन टेक्नोलॉजी, विमान कलपुर्जे और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उच्च-तकनीकी क्षेत्रों में निवेश के नए द्वार खोलेगी। निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से स्टांप ड्यूटी में छूट और पूंजी निवेश पर भारी अनुदान दिया जाएगा। धुरियापार क्षेत्र को इस नीति के तहत एक संभावित औद्योगिक क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए तकनीकी रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज: एनीमिया ग्रसित प्रसूताओं के कारण सुरक्षित प्रसव बना चुनौती
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 55 बेड वाले मेटरनिटी वार्ड में इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य चुनौती देखने को मिल रही है। अस्पताल के डेटा के अनुसार, यहाँ आने वाली लगभग 40 प्रतिशत प्रसूताएं एनीमिया (खून की कमी) की शिकार हैं। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रूमा सरकार ने बताया कि हर चौथी महिला को प्रसव के दौरान अतिरिक्त रक्त की आवश्यकता होती है। सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को नियमित रूप से एक से दो यूनिट ब्लड चढ़ाना पड़ रहा है। डॉ. सरकार ने आगाह किया कि पोषक आहार की कमी और जांच में लापरवाही जच्चा-बच्चा दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
इंटर क्लब क्रिकेट लीग: ऑक्सफोर्ड और प्रकाश एकेडमी ने दर्ज की शानदार जीत
गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज और एनई रेलवे ग्राउंड पर चल रही इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवरों में 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर आशीष नेहरा एकेडमी को 72 रनों से शिकस्त दी; यहाँ आदित्य पांडेय ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। वहीं, बी-डिवीजन के एक अन्य मुकाबले में प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ने एमजी राइजिंग स्टार को महज 92 रनों पर समेटते हुए 162 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। शानदार गेंदबाजी के लिए आदित्य पासवान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
पिपराइच में कंबल वितरण समारोह के दौरान विवाद, सभासद के खिलाफ केस दर्ज
पिपराइच: नगर पंचायत द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम उस समय हंगामे में बदल गया जब पूर्व प्रमुख आनंद शाही और सभासद संदीप गुप्ता के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना के बाद पूर्व प्रमुख पति प्रेम पासवान की तहरीर पर पुलिस ने संदीप गुप्ता, उनके भाई कुंदन और अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व मारपीट की गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि सभासद ने जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया। घटना के विरोध में विधायक महेंद्र पाल सिंह के समर्थकों ने कुछ देर के लिए चक्काजाम भी किया, जिसे पुलिस ने बाद में शांत कराया।
निर्वाचन आयोग की नई पहल: मतदाता सूची पुनरीक्षण का जवाब अब ऑनलाइन संभव
गोरखपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए नोटिस की प्रक्रिया को सुगम बनाते हुए ऑनलाइन पोर्टल voters.eci.gov.in पर जवाब देने की सुविधा शुरू की है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बिना मैपिंग वाले मतदाता अब वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। सदर तहसील में हुई सुनवाई के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि निवास प्रमाणपत्र के अभाव में ‘परिवार रजिस्टर की नकल’ एक मान्य दस्तावेज होगी। इसके अतिरिक्त, यदि मतदाता स्वयं उपस्थित होने में असमर्थ है, तो वह किसी व्यक्ति को लिखित रूप में प्रतिनिधित्व के लिए अधिकृत कर सकता है।
पराक्रम दिवस पर गूँजा शौर्य: पूर्व सैनिकों को ‘आजाद हिंद फौज’ की उपाधि
गोरखपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रेस क्लब में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया। ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता रहे। समारोह में मेजर जनरल शिव जसवल, ब्रिगेडियर गोविंद मिश्र, कर्नल रामाश्रय मिश्र और विंग कमांडर पीडी शुक्ल सहित कई पूर्व सैन्य अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘आजाद हिंद फौज’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में सैनिकों के अदम्य साहस को याद किया।
खजनी में जालसाजी: बिकी हुई जमीन का सौदा कर डकारे 5 लाख, आरोपी पर केस दर्ज
खजनी: खेती के लिए जमीन खरीदने की इच्छा रखने वाले दिल्ली के व्यवसायी स्वराज शुक्ला के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी जगदंबा शुक्ला ने स्वराज को हरिहरपुर स्थित एक जमीन दिखाकर ₹5 लाख में सौदा तय किया और पूरी रकम वसूल ली। 26 अक्तूबर को जब पीड़ित मेड़बंदी के लिए पहुँचा तो लीलावती नामक महिला ने उन्हें रोकते हुए बताया कि वह यह जमीन मई 2025 में ही खरीद चुकी है। खजनी पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच उनवल चौकी प्रभारी को सौंप दी है।
बार-बार यातायात नियमों की अनदेखी पर प्रशासन सख्त, 60 लाइसेंस निलंबित
गोरखपुर: परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रखने वाले 60 वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। एआरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर के बीच जिन वाहनों का तीन से अधिक बार चालान काटा गया था, उनके खिलाफ यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नए निर्देशों के आलोक में भविष्य में पाँच चालान होने पर लाइसेंस सीधे निलंबित करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
असुरक्षित पेयजल पर बड़ा प्रहार: 11 वाटर प्लांटों के लाइसेंस निरस्त, उत्पादन पर रोक
गोरखपुर: इंदौर में दूषित पानी के सेवन से हुई बच्चों की मौतों के बाद गोरखपुर जिला प्रशासन ने मानक विहीन वाटर प्लांटों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की विशेष अंतरजनपदीय टीम ने 19 प्लांटों की जांच की, जिसमें 11 प्लांटों में ओजोनेशन और आरओ सिस्टम खराब पाए गए। अभिहित अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने ‘लाइफ इंडिया’ (गीडा), ‘एक्वा नीर’ (नौसड़), ‘ब्लू नोवा’ (गोला) और ‘गैलीसिया’ जैसे ब्रांड्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बिना सुधार किए बिक्री करने पर संचालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अमेरिका से संचालित साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़: 1.80 लाख विदेशी नागरिकों का डेटा जब्त
गोरखपुर: पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका मास्टरमाइंड अमेरिका में बैठकर डेटा मुहैया कराता था। यह गिरोह चार लेयर में काम करता था और रात 7 से सुबह 5 बजे तक अमेरिकी नागरिकों को इंश्योरेंस सब्सिडी और टैक्स रिफंड का झांसा देकर ठगता था। पुलिस ने मुख्य आरोपी रुपेश सिंह (12वीं पास) और उसके साथियों अभिषेक, हर्ष, सूरज, अश्वनी व शलोनी (सभी बीए पास) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएसए के 1.80 लाख नागरिकों का डेटा और ठगी के लिए तैयार 16 पन्नों की एक अंग्रेजी स्क्रिप्ट बरामद हुई है।
तारामंडल क्षेत्र में हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल, प्रशासनिक तत्परता की परख
गोरखपुर: नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का आकलन करने के लिए तारामंडल क्षेत्र में भव्य ‘ब्लैकआउट’ मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शाम छह बजे सायरन बजते ही पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई और लड़ाकू विमानों से सांकेतिक बमबारी का दृश्य प्रस्तुत किया गया। एनडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन और नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों ने संयुक्त रूप से मलबे से घायलों को निकालने, आग बुझाने और बम को निष्क्रिय करने का सफल अभ्यास किया। मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और डीएम दीपक मीणा ने मॉकड्रिल का निरीक्षण कर आपदा समन्वय की सराहना की।
एम्स गोरखपुर में जटिल न्यूरोसर्जरी सफल: नेपाल में घायल गोरखा सैनिक की बचाई जान
गोरखपुर: नेपाल में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए गोरखा रेजिमेंट के नायक लेलिन धेंगा को गोरखपुर एम्स के डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी है। लेलिन के मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने के कारण उनकी हालत अत्यंत नाजुक थी। एम्स के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज कनौजिया के नेतृत्व में डॉ. सार्थक मेहता और डॉ. देवेंद्र कुमार की टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक जटिल ऑपरेशन किया। एनेस्थीसिया टीम के सहयोग से यह सफल सर्जरी संभव हो सकी। वर्तमान में सैनिक आईसीयू में है और एम्स के विशेषज्ञ उनकी स्थिति पर निरंतर नजर रख रहे हैं।
भारत-नेपाल मैत्री समाज ने पैडलेगंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
गोरखपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर भारत-नेपाल मैत्री समाज और वीर सेनानी कल्याण संस्थान ने पैडलेगंज स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संस्थान के अध्यक्ष अनिल गुप्त ने नेताजी को अद्वितीय योद्धा बताते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय कहा। इस कार्यक्रम में अनिरुद्ध शाही, कैप्टन अबुल हसन अंसारी और उपाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्र सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नेताजी के आदर्शों को भारत-नेपाल संबंधों की मजबूती के लिए भी प्रासंगिक बताया।
जमीन की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा नामुमकिन: 1 फरवरी से आधार सत्यापन की अनिवार्यता
गोरखपुर: रजिस्ट्री कार्यालयों में होने वाले फर्जीवाड़े को जड़ से खत्म करने के लिए 1 फरवरी से आधार सत्यापन अनिवार्य किया जा रहा है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन संजय दुबे के अनुसार, अब क्रेता, विक्रेता और गवाहों के बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट का मिलान सीधे आधार के दिल्ली सर्वर से किया जाएगा। गौरतलब है कि विभाग पहले ही जुलाई 2025 से ₹10 लाख से अधिक के लेनदेन में पैन कार्ड सत्यापन को अनिवार्य कर चुका है। इस नई व्यवस्था से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि आयकर विभाग को भी सटीक डेटा प्राप्त होगा, जिससे बेनामी संपत्तियों पर लगाम लगेगी।
बिजली निगम में रिश्वत की मंशा पालने वालों पर वार, लापरवाह सहायकों को चार्जशीट की तैयारी
गोरखपुर: भ्रष्टाचार और विभागीय सुस्ती को खत्म करने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में एंटी करप्शन टीम द्वारा कार्यकारी सहायक अभिषेक भारती की गिरफ्तारी के बाद मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने सभी पटलों की जांच के आदेश दिए हैं। जो कार्यकारी सहायक लंबे समय से बिना वैध कारण के फाइलें दबाकर बैठे हैं, उन्हें तत्काल चार्जशीट दी जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कार्य में देरी को रिश्वतखोरी की मंशा माना जाएगा और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।
RDF/IDF निस्तारण में लापरवाही: SDO सज्जाद आलम सहित 36 का वेतन रोका
गोरखपुर: बिजली निगम के ग्रामीण प्रथम मंडल में अनुशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता केके राठौर ने आरडीएफ/आईडीएफ (खराब मीटर) प्रकरणों को शून्य करने में लापरवाही बरतने पर 10 एसडीओ, 7 जेई और 17 जूनियर मीटर टेस्टरों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया है। वेतन रोकने की जद में परीक्षण खंड प्रथम के एसडीओ मो. सज्जाद आलम, शिव चरण यादव, जेई लालमन और रंजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं। नए कनेक्शन जारी करने में देरी को भी इस कार्रवाई का आधार बनाया गया है। जेई संगठन ने हालांकि इस आदेश के निरस्तीकरण का दावा किया है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
लग्जरी थार चोरी करने वाले ‘अंशिका गिरोह’ पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
गोरखपुर: दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर उन पर हरियाणा, बिहार और गोरखपुर के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले ‘अंशिका गिरोह’ के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों, प्रिय प्रवास दुबे और आकाश वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी अंशिका, जो अपनी महंगी जीवनशैली के लिए जानी जाती है, फिलहाल अंडरग्राउंड है। पुलिस गिरोह के आर्थिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उनकी संपत्तियों का भी ब्योरा जुटा रही है।
डोमिनगढ़ में ट्रैक मरम्मत: प्लेटफॉर्म परिवर्तन से सत्याग्रह और सप्तक्रांति प्रभावित
गोरखपुर: डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत और रखरखाव के कार्यों के चलते शुक्रवार को प्लेटफार्मों का परिचालन बदला गया। रेलवे प्रशासन के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना होने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन हमसफर स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर दो से रवाना किया गया। रेलवे द्वारा समय रहते सूचना प्रसारित करने और कैरेज स्टाफ की सक्रियता के कारण यात्रियों को भ्रम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों की रफ्तार पर भी आंशिक प्रभाव पड़ा।
बसंत पंचमी पर साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा से भक्तिमय हुआ शहर
गोरखपुर: बसंत पंचमी और साईं महोत्सव के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में भक्ति की बयार बही। रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर से ढोल-नगाड़ों और सुंदर झांकियों के साथ साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों जैसे मदरसा चौक, लालडिग्गी और टाउनहॉल से होते हुए वापस मंदिर पहुँची। शाम को मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में विख्यात गायक नंदू मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। अंत में बड़ी संख्या में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
पीएम स्वनिधि योजना: पथ विक्रेताओं के डिजिटल सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट कार्ड वितरित
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरुवनंतपुरम से वर्चुअल माध्यम से शुरू की गई नई क्रेडिट सुविधा के तहत गोरखपुर के पथ विक्रेताओं को भी सशक्त किया गया। नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि जनपद ने 32,635 के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 38,709 वेंडर्स को ऋण उपलब्ध करा दिया है। अब इन स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें कार्यशील पूंजी के लिए बार-बार बैंक नहीं जाना होगा। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव और डूडा के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पराक्रम दिवस: भाजपा नेताओं ने नेताजी के अदम्य साहस और बलिदान को किया नमन
गोरखपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैडलेगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘पराक्रम दिवस’ मनाया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नेताजी का अदम्य साहस और ‘आजाद हिंद फौज’ का गठन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सबसे प्रज्वलित अध्याय है। कार्यकर्ताओं ने नेताजी के जीवन से राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा और अच्युतानंद शाही सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने नेताजी के करिश्माई नेतृत्व पर प्रकाश डाला।
गोरखधाम एक्सप्रेस के दरवाजे देरी से खुलने पर यात्रियों की फजीहत, मची अफरा-तफरी
गोरखपुर: प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर शुक्रवार को गोरखधाम एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुँचने के 10 से 15 मिनट बाद तक दरवाजे नहीं खुले। नियमानुसार यार्ड से आने वाली ट्रेन के ताले कैरेज स्टाफ को खोलने होते हैं, लेकिन उनके देरी से पहुँचने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर फँसे रहे। दरवाजा खुलते ही ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। रेलवे प्रबंधन की इस लापरवाही पर यात्रियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
फर्जी IPS शनि शर्मा का एक और खुलासा: RTI से शैक्षणिक दस्तावेजों के जाली होने की पुष्टि
गोरखपुर: खुद को आईपीएस बताकर रौब गांठने और अवैध वसूली करने वाले शनि शर्मा की जालसाजी का एक और बड़ा पहलू सामने आया है। आरटीआई से मिले दस्तावेजों के अनुसार, शनि ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपने पिता के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे से चतुर्थ श्रेणी पद की नौकरी पाने के लिए भी फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया था। पीपीगंज के बाबू हरिचरन स्कूल के रिकॉर्ड में उसका नाम तक दर्ज नहीं है। एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सनी की नौकरी से बर्खास्तगी और उस पर अतिरिक्त कानूनी धाराओं में कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
निजी कंपनी में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी पाने वाली देवरिया की युवती गिरफ्तार
गोरखपुर: कूटरचित और फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर एक निजी कंपनी में नौकरी हासिल करने वाली रचना विश्वकर्मा को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रचना मूल रूप से देवरिया के मईल क्षेत्र की निवासी है और गोरखपुर में किराए पर रह रही थी। कोर्ट के आदेश पर उसके खिलाफ जून 2025 में जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने के पीछे क्या कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है।
फर्जी पासपोर्ट पर बैंकॉक जाने वाला राहुल शाही गिरफ्तार: 2020-21 के घोटाले से जुड़ा मामला
संतकबीरनगर: गोरखपुर के गगहा निवासी राहुल शाही को लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय दबोच लिया गया जब वह बैंकॉक से वापस लौट रहा था। राहुल ने खलीलाबाद के फर्जी पते पर ‘रुद्र प्रताप’ के नाम से पासपोर्ट बनवाया था। गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 2020-21 में पासपोर्ट सत्यापन में फर्जीवाड़े के 101 मामले उजागर हुए थे, जिसमें तत्कालीन एसआई कामेश्वर मिश्र और सिपाही मनोज पटेल भी आरोपी थे। राहुल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। इस बड़े घोटाले में यह 24वीं गिरफ्तारी है।