गोरखपुर शहर की आज की सभी प्रमुख खबरों का विस्तृत संकलन। अपराध, विकास, शिक्षा और सांस्कृतिक आयोजनों की हर छोटी-बड़ी खबर एक ही स्थान पर।
गीडा बोर्ड बैठक: टाटा-रिलायंस के लिए भूमि बैंक और आवासीय योजनाओं की दरें निर्धारित
गोरखपुर: कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में संपन्न गीडा बोर्ड की 64वीं बैठक में धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु नए गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है। टाटा और रिलायंस जैसे बड़े औद्योगिक समूहों को भूमि आवंटित करने के लिए शासन से प्राप्त 400 करोड़ रुपये के अनुदान की मदद से प्रथम चरण में 450 एकड़ भूमि का आवंटन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कालेसर आवासीय योजना के तहत ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैटों की कीमत 5.13 लाख रुपये (40 वर्ग मीटर कारपेट एरिया) और एलआईजी (LIG) फ्लैटों की कीमत 10.12 लाख रुपये (48 वर्ग मीटर कारपेट एरिया) तय की गई है। इस बैठक में औद्योगिक गलियारे के विस्तार हेतु बरउर और सियर जैसे गांवों के मास्टर प्लान को भी अनुमोदित किया गया।
छपरा-बाराबंकी चौथी रेलवे लाइन: बजट की आस और ‘लॉजिस्टिक्स हब’ की दिशा में बढ़ते कदम
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने 425 किलोमीटर लंबी छपरा-बाराबंकी चौथी रेल लाइन का विस्तृत सर्वे पूर्ण कर इसकी डीपीआर (DPR) रेलवे बोर्ड को प्रेषित कर दी है। आगामी केंद्रीय बजट में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए विशेष फंड मिलने की प्रबल संभावना है। इस परियोजना का रणनीतिक महत्व इसलिए अधिक है क्योंकि वर्तमान में इस रूट पर रोजाना 190 ट्रेनों का अत्यधिक दबाव है, जिसके कारण ट्रेनें आउटर सिग्नल पर खड़ी रहती हैं। चौथी लाइन के निर्माण से अप और डाउन ट्रैक के लिए दो-दो लाइनें उपलब्ध होंगी, जिससे गोरखपुर क्षेत्र एक प्रमुख ‘लॉजिस्टिक्स हब’ के रूप में उभरकर सामने आएगा।
खजांची और नकहा पुल का निरीक्षण: निर्माण कार्यों में तेजी लाने की सख्त हिदायत
गोरखपुर: कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्माणाधीन खजांची एवं नकहा पुल का स्थलीय मुआयना कर कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश जारी किए हैं। कमिश्नर ने खजांची पुल की साफ-सफाई और रंगाई का कार्य तीन दिन के भीतर पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की है। साथ ही, ताल नदोर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मिट्टी भराई कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने निर्देश दिया कि भराई का स्तर गोरखपुर-वाराणसी हाईवे के समतुल्य रखा जाए ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। प्रथम चरण में 46 एकड़ भूमि पर 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह आधुनिक स्टेडियम तैयार किया जा रहा है।
औद्योगिक भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश: प्रशासन के कड़े रुख के बाद प्राथमिकी दर्ज
गोरखनाथ: लक्ष्मीपुर स्थित जालान जी पॉलीटेक्स लिमिटेड की औद्योगिक अराजी संख्या 04 और 06 पर अवैध कब्जे और निर्माण कार्य में व्यवधान डालने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। कंपनी की निदेशक कविता जालान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित मद्धेशिया के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। प्रशासनिक सीमांकन और उपजिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद आरोपी द्वारा बार-बार सीमा विवाद पैदा किया जा रहा था। विवेचना में पाया गया कि विवादित भूमि अराजी संख्या 06 ही है, जो कंपनी के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि औद्योगिक विकास में बाधा डालने वाले तत्वों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
भूमि दिलाने के नाम पर 15 लाख की जालसाजी: पीपीगंज पुलिस ने शुरू की पड़ताल
पीपीगंज: कैंपियरगंज के अलेनाबाद निवासी मोहम्मद उमैर से बगहीभारी गांव में गाटा संख्या 196 की भूमि दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोपी सैयद अजहर हुसैन ने खुद को भूमि व्यवसायी बताकर आरटीजीएस के माध्यम से अपनी पत्नी शबाना खातून के फर्म के खाते में अग्रिम राशि मंगा ली। रकम लेने के बाद न तो भूमि का बैनामा किया गया और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध जालसाजी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
अंशिका ब्लैकमेलिंग कांड: डिजिटल साक्ष्यों और बैंक ट्रांजेक्शन से खुलेंगे कई बड़े राज
सिंघड़िया/कैंट: अस्पताल मैनेजर पर फायरिंग की आरोपी अंशिका सिंह उर्फ अंतिमा की गिरफ्तारी के बाद ब्लैकमेलिंग के एक बड़े संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश हो रहा है। पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में आरोपी के मोबाइल से एक सीओ (CO) समेत करीब 15 पुलिसकर्मियों और कई क्षेत्रीय नेताओं के साथ संदिग्ध व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। विवेचना में यह तथ्य भी सामने आया है कि अंशिका ने 12 अक्टूबर 2025 को दिल्ली से एक थार जीप चोरी की थी, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह अपने साथियों के साथ घूमती थी। पुलिस अब बैंक खातों के उन ट्रांजेक्शनों की सूची बना रही है, जिनसे यह स्पष्ट हो सके कि उगाही की रकम किस मद में प्राप्त हुई थी।
हिस्ट्रीशीटर के नेटवर्क से जुड़ी थी अंशिका: वारदात में प्रयुक्त पिस्टल की हुई पहचान
गोरखपुर: ब्लैकमेलिंग की आरोपी अंशिका सिंह के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच करने पर पता चला है कि वह बड़हलगंज के एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के सीधे संपर्क में थी। वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी उसी हिस्ट्रीशीटर ने उसे उपलब्ध कराई थी। अंशिका पर पूर्व में वाहन चोरी के गंभीर मामले दर्ज हैं। जेल सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवती रात भर बेचैनी में रही और आगामी पूछताछ के दबाव में मानसिक तनाव की स्थिति में देखी गई। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों, जिनमें प्रियप्रवास दुबे और आकाश वर्मा जैसे नाम शामिल हैं, की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़: अमेरिकी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर लगाया चूना
चिलुआताल: पुलिस ने करीमनगर क्षेत्र में संचालित एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा मारकर छह युवकों को हिरासत में लिया है। यह गिरोह पिछले छह महीनों से अमेरिकी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठग रहा था। गिरोह का सरगना पूर्व में लखनऊ में भी इसी प्रकार की जालसाजी में जेल जा चुका है। मौके से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस अब ठगी से अर्जित धन के विदेशी खातों और स्थानीय संपर्कों के बीच के ‘मनी ट्रेल’ की जांच कर रही है।
फर्जी आईएएस की जालसाजी: जमीन के नाम पर ब्रह्म सिंह से हड़पे 4.50 लाख रुपये
गुलरिहा: खुद को 2022 बैच का आईएएस अधिकारी बताने वाले ठग गौरव कुमार उर्फ ललित ने भटहट के ब्रह्म सिंह से जमीन दिलाने के नाम पर 4.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी गौरव, जिसे पुलिस ने 10 दिसंबर 2025 को हिरासत में लिया था, यूपी समेत बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस अब इसके साले और अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है ताकि इस अंतरराज्यीय नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
दुबई में नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने की ठगी: दो परिवारों के सदस्य विदेश में फंसे
गुलरिहा: विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर एजेंट धर्मेंद्र कुमार यादव ने वीरेंद्र शर्मा और सुरेंद्र प्रजापति के परिवारों से करीब एक लाख रुपये की जालसाजी की है। पीड़ितों को दुबई भेज दिया गया, लेकिन वहां न तो उन्हें काम मिला और न ही भोजन की व्यवस्था। वर्तमान में पीड़ित परिवार घर से पैसे भेजकर वहां उनका खर्च चला रहे हैं। एजेंट अब पीड़ितों को वापस बुलाने या पैसे लौटाने के बजाय जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर लेकर विवेचना शुरू कर दी है।
तीन महीने पुराने जूस विक्रेता हत्याकांड का राजफाश: गवाही की रंजिश में हुई थी मुन्ना की हत्या
बांसगांव: 16 अक्टूबर 2025 की रात हुई जूस विक्रेता मुन्ना साहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने शिवलाल साहनी को रिमांड पर लिया है। विवेचना में खुलासा हुआ कि शिवलाल वर्ष 2015 के एक हत्या मामले में गवाह मुन्ना के भाई रमेश को मारना चाहता था, लेकिन अंधेरे के कारण उसने गलती से मुन्ना को गोली मार दी। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रंजिश में ही अपने भांजे धर्मराज पर भी हमला किया था। पुलिस अब इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर सख्त चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।
नशे में धुत युवक का हिंसक हमला: विकासनगर में सामान लेने गए युवक पर किया वार
विकासनगर/बरगदवां: विकासनगर कॉलोनी में एक गुमटी से सामान लेने जा रहे आशीष कुमार शर्मा पर नशे में धुत आरोपी छोटू ने अकारण धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में आशीष का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। घायल का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
घर से कीमती आभूषण और एटीएम लेकर युवती लापता: 50 हजार की निकासी से हड़कंप
चिलुआताल: ग्राम दहला की 22 वर्षीय युवती घर से सोने के झुमके, मंगलसूत्र, चांदी की पाजेब और एसबीआई का एटीएम कार्ड लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों का आरोप है कि सहजनवां के शिवा गिरि ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर भगाया है। लापता होने के बाद एटीएम से पांच बार में 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पारिवारिक कलह के कारण अंगद गुप्ता ने की आत्महत्या: ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज
बांसगांव: कैथवलिया शुक्ल निवासी 32 वर्षीय अंगद गुप्ता, जिसका विवाह 17 मई 2025 को हुआ था, ने ससुराल पक्ष के कथित उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई का आरोप है कि 21 जनवरी को सास और पत्नी ने घर आकर अंगद को अत्यधिक अपमानित किया था। पुलिस ने पत्नी प्रीति और सास सुशीला समेत चार लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिया के नीचे मिला वृद्ध का शव: चिलुआताल पुलिस कर रही मौत के कारणों की विवेचना
चिलुआताल: जगतबेला क्षेत्र के ताजडीह गांव के पास पुलिया के नीचे पानी में 60 वर्षीय दीनबंधु दुबे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक, जो कि अविवाहित थे, 21 जनवरी से घर से लापता थे। प्राथमिक जांच में शरीर पर चोट के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं मिले हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन पड़ताल कर रही है।
MMMUT के 187 विद्यार्थियों का ग्लोबल कंपनियों में चयन: रोजगार सृजन में नया कीर्तिमान
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के 187 छात्र-छात्राओं ने एलएंडटी, जिंदल साउथ वेस्ट और हैवल्स इंडिया जैसी 29 प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त किया है। इस सत्र में अब तक कुल 613 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है, जिन्हें 3 लाख से 8.5 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने इसे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण बताया है।
शोक: गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र के पुरोधा प्रो. राजेश सिंह का निधन
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य और भारतीय शासन के विशेषज्ञ प्रो. राजेश कुमार सिंह का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रो. सिंह दो बार विभागाध्यक्ष रहे और उनके मार्गदर्शन में 10 से अधिक शोधार्थियों ने पीएचडी पूर्ण की। विश्वविद्यालय परिवार और कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।
रिश्वतखोर टेंडर बाबू निलंबित: एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से बिजली निगम में हड़कंप
मोहद्दीपुर: बिजली निगम के द्वितीय खंड कार्यालय में तैनात कार्यकारी सहायक अभिषेक भारती को एक ठेकेदार से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों हिरासत में लिया। ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी मुक्त करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी गई थी। अधीक्षण अभियंता केके राठौर ने गिरफ्तारी के 48 घंटे के भीतर आरोपी बाबू को निलंबित कर दिया है, जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर निगम द्वारा इंटरलाकिंग कार्य में अवैध वसूली की जांच: तीन सदस्यीय कमेटी गठित
मोहद्दीपुर: मोहद्दीपुर क्षेत्र में इंटरलाकिंग कार्य के नाम पर दुकानदारों से प्रति दुकान 2500 रुपये की अवैध वसूली के आरोपों पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। दुकानदारों की शिकायत है कि पैसे न देने पर कार्य बीच में ही रोक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है जो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
राज्य कर विभाग अग्निकांड की जांच अंतिम चरण में: साजिश या शॉर्ट सर्किट पर संशय
गोरखपुर: राज्य कर विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति अपनी रिपोर्ट सौंपने के करीब है। एडीएम सिटी के नेतृत्व में फायर, बिजली और पुलिस विभाग की टीमें साजिश और शॉर्ट सर्किट दोनों पहलुओं से जांच कर रही हैं। एमएमएमयूटी (MMMUT) की एक विशेषज्ञ टीम भी तकनीकी जांच में सहयोग कर रही है।
जिला अस्पताल में 22 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक ओपीडी: स्वास्थ्य सुविधाओं का कायाकल्प
गोरखपुर: जिला अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए 22 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला आधुनिक ओपीडी भवन का निर्माण प्रगति पर है। इस नए परिसर में एक साथ 180 मरीजों के बैठने के लिए विशाल हॉल, व्यवस्थित पार्किंग और अलग प्रशासनिक ब्लॉक की सुविधा होगी। अगले दो वर्षों में इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से पूर्वांचल के हजारों मरीजों को सुगम चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।
पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे और एआई तकनीक: टीबी उन्मूलन की दिशा में हाईटेक पहल
गोरखपुर: शासन ने जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग को पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीनें उपलब्ध कराई हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं। इन मशीनों के माध्यम से फेफड़ों के टीबी जनित लक्षणों की पहचान पल भर में संभव होगी। पोर्टेबल होने के कारण ये मशीनें ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग अभियान को अत्यधिक प्रभावी बनाएंगी, जिससे समय रहते रोग का उपचार सुनिश्चित हो सकेगा।
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना: किसानों को ट्रैक्टर वितरण कर किया गया प्रोत्साहित
गोरखपुर: कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित एक भव्य समारोह में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने तीन भाग्यशाली किसानों—अनिल सिंह, विभूति तिवारी और सुमित सिंह को ट्रैक्टर की चाभियां सौंपी। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से लैस करना और उन्हें उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। ट्रैक्टर प्राप्त कर किसानों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
पशुओं के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान: 3.74 लाख मवेशियों को लगेगा सुरक्षा कवच
बेतियाहाता: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका और मुंहपका (FMD) रोग से बचाव के लिए सातवें चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने किया। जिले में 40 विशेष टीमों का गठन किया गया है जो रोस्टरवार गांवों में जाकर लगभग 3.74 लाख पशुओं का निशुल्क टीकाकरण और टैगिंग सुनिश्चित करेंगी। यह पशुधन की सुरक्षा और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
गोरखपुर सिनेमा महोत्सव: तिग्मांशु धुलिया ने भोजपुरी सिनेमा में ‘यथार्थवाद’ पर दिया जोर
गोरखपुर: राजकीय बौद्ध संग्रहालय में आयोजित सिनेमा महोत्सव के दौरान विख्यात निर्देशक तिग्मांशु धुलिया ने भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता के स्थान पर ‘पान सिंह तोमर’ जैसी यथार्थवादी और सामाजिक गहराई वाली फिल्में बनाने का आह्वान किया। उन्होंने उभरते हुए कलाकारों को सलाह दी कि बिना तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण के सीधे अभिनय के क्षेत्र में आने से बचना चाहिए।
राजन महाराज की श्रीराम कथा: चंपा देवी पार्क में 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए पंडाल तैयार
चंपा देवी पार्क: गोरक्षनगरी में 27 जनवरी से विख्यात कथा वाचक राजन महाराज द्वारा श्रीराम कथा का अमृतपान कराया जाएगा। कथा से पूर्व 26 जनवरी को तारामंडल से चंपा देवी पार्क तक एक भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन हेतु चंपा देवी पार्क में 300 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल बनाया गया है, जिसमें 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण: 2.83 लाख अनमैप्ड मतदाताओं के नाम कटने का खतरा
गोरखपुर: जिले में बिना मैपिंग वाले 2.83 लाख मतदाताओं के सत्यापन का कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अब तक जारी किए गए नोटिसों के जवाब में केवल 25 प्रतिशत मतदाता ही सुनवाई में उपस्थित हुए हैं। बीएलओ के अनुसार, लोग नोटिस लेने से कतरा रहे हैं, जिससे मतदाता सूची से नाम कटने का गंभीर खतरा है। प्रशासन ने आगाह किया है कि मतदाता 25 जनवरी और 01 फरवरी को लगने वाले विशेष शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराएं।
नागरिक सुरक्षा द्वारा ब्लैकआउट मॉकड्रिल: हवाई हमले से सुरक्षा की हुई तैयारी
गोरखपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नागरिक सुरक्षा द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों जैसे महंत दिग्विजय नाथ पार्क और नौकाविहार पर ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शाम 6:00 बजे से आधे घंटे के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रकाश प्रतिबंधित रहा। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासनिक और सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखना था।
इंटर क्लब क्रिकेट लीग: चंद्रा एकेडमी और एनएस एकेडमी ने दर्ज की शानदार जीत
गोरखपुर: रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट लीग में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने ऑक्सफोर्ड एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया, जिसमें अमित शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर नसीम शाह (NS) एकेडमी ने लक्ष्मी कैम्ब्रिज एकेडमी को 219 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। शहबाज शेख इस मैच के हीरो रहे।
कोहरे का कहर: गोरखपुर आने वाली गोरखधाम और पूर्वांचल एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें लेट
गोरखपुर: भीषण कोहरे और खराब मौसम के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गोरखपुर आने वाली 10 प्रमुख ट्रेनें घंटों विलंब से स्टेशन पहुंचीं। गोरखधाम एक्सप्रेस 2 घंटे, पूर्वांचल एक्सप्रेस 1 घंटे और अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन लगभग 6 घंटे की देरी से पहुंची। इस देरी के कारण यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफार्मों पर भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।