लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर समाचार: वीडियोकॉन के बड़े निवेश, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण, शिक्षा में ‘स्वयम’ पोर्टल लागू होने, और कोहरे से यातायात प्रभावित होने की पूरी जानकारी। साथ ही पढ़ें, अपराध, स्वास्थ्य और खेल जगत की सभी प्रमुख सुर्खियां।

विज्ञापन

अडाणी-पेप्सिको के बाद अब वीडियोकॉन भी करेगा गोरखपुर में बड़ा निवेश

गोरखपुर: शहर के औद्योगिक विकास में एक और बड़ा अध्याय जुड़ने जा रहा है। अडाणी और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वीडियोकॉन भी गोरखपुर में निवेश के लिए आगे आई है। कंपनी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के धुरियापार क्षेत्र में लगभग ग्यारह सौ करोड़ रुपये का निवेश कर एक विशाल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। इस परियोजना के लिए गीडा द्वारा पचास एकड़ भूमि आवंटित की जा रही है। इस प्लांट में टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण किया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग छह हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने यहां प्रतिवर्ष छह लाख रेफ्रिजरेटर के उत्पादन का लक्ष्य भी तय किया है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने इस निवेश को गोरखपुर के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर बताया है।

गुलरिहा में पचास करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

गोरखपुर: शहर के युवाओं और खिलाड़ियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। नगर निगम ने गुलरिहा क्षेत्र में लगभग पचास करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। इस कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट के साथ एक ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें होंगी, और इसका मुख्य उद्देश्य इनडोर खेलों को बढ़ावा देना है। प्रस्तावित सुविधाओं में एक मल्टीपरपज हॉल, बॉलिंग एरे, पिकलबॉल कोर्ट, एक आधुनिक शूटिंग रूम, जिम, एरोबिक्स हॉल और बॉक्स क्रिकेट के लिए विशेष स्थान शामिल है। आय के स्रोत के रूप में आठ दुकानें भी बनाई जाएंगी। इस परियोजना से न केवल खेल प्रतिभाओं को एक उत्कृष्ट मंच मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

घने कोहरे के कारण लिंक एक्सप्रेस-वे पर घटाई गई वाहनों की गति सीमा

गोरखपुर: प्रदेश में बढ़ते कोहरे और घटती दृश्यता के कारण हादसों की आशंका को देखते हुए लिंक एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा घटा दी गई है। अब एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम गति एक सौ बीस किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर अस्सी किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से चालकों को सतर्क किया जा रहा है और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों पर रेडियम स्ट्रिप भी लगाई जा रही है।

किसानों के लिए यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

गोरखपुर: जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया है कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है और इसका पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उर्वरकों का वितरण पॉस मशीनों के माध्यम से पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए चिड़ियाघर में वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम

गोरखपुर: शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बाघों और शेरों जैसे मांसाहारी जानवरों के बाड़ों में हीटर और ब्लोअर लगाए गए हैं। उनके आहार में भी बदलाव कर ऊर्जा बनाए रखने के लिए पोषण की मात्रा बढ़ाई गई है। इसके अलावा, हिरणों के बाड़ों में पुआल बिछाई गई है ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। चिड़ियाघर के उप निदेशक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी जानवरों की नियमित निगरानी की जा रही है।

जिला कारागार में मनाया गया पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का अट्ठानबेवां बलिदान दिवस

गोरखपुर: महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के अट्ठानबेवें बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फांसीघर के पास स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भजन, देशभक्ति गीत और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, कैदियों द्वारा बनाए गए टेराकोटा उत्पादों के स्टाल भी लगाए गए, जो जेल में सुधार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का संदेश देते हैं।

डीडीयू में आगामी सम सेमेस्टर से लागू होंगे ‘स्वयम’ पोर्टल के पाठ्यक्रम

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। विश्वविद्यालय, वर्ष दो हजार छब्बीस के सम सेमेस्टर से स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर ‘स्वयम’ पोर्टल के ऑनलाइन पाठ्यक्रम लागू करेगा। इस पहल से विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों के लगभग ढाई लाख छात्रों को लाभ होगा। छात्र अब अपने पाठ्यक्रम का चालीस प्रतिशत तक क्रेडिट ऑनलाइन माध्यम से देश के शीर्ष शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त कर अर्जित कर सकेंगे। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यह व्यवस्था छात्रों को क्षमता और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करेगी।

एमएमएमयूटी के आइडियाथॉन में छात्रों ने प्रस्तुत किए नवाचारी विचार

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में आयोजित ‘आइडियाथॉन-दो हजार पच्चीस’ के दूसरे दिन छात्रों ने अपने नवाचारी विचारों का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में तीन सौ पचास से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से सौ छात्रों को उनके नवीन विचारों के आधार पर अगले दौर के लिए चुना गया। इन छात्रों ने तकनीकी नवाचार से लेकर सामाजिक समस्याओं तक के व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए।

विद्यांजलि पोर्टल के जरिए निजी संगठन संवारेंगे सात सौ इकतालीस परिषदीय स्कूल

गोरखपुर: जिले के सात सौ इकतालीस परिषदीय स्कूलों की सूरत अब ‘विद्यांजलि पोर्टल’ के माध्यम से बदली जाएगी। इस पहल के तहत सामाजिक संगठन, पूर्व छात्र और एनआरआई इन स्कूलों को गोद लेकर वहां की सुविधाओं और पठन-पाठन के माहौल को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे। यह योजना स्कूलों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देगी और बच्चों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगी।

प्रश्न पत्र मामला: जेबी महाजन डिग्री कॉलेज की जांच पूरी, सीसीटीवी कैमरे मिले बंद

सरदारनगर (गोरखपुर): जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में एक दिन पहले गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने के मामले में डीडीयू द्वारा गठित जांच टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच के दौरान टीम ने पाया कि कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जो एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी है। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा है कि रिपोर्ट का परीक्षण कर उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर के मुकुल मणि त्रिपाठी ने आईईएस परीक्षा में हासिल की छिहत्तरवीं रैंक

गोरखपुर: शहर के इंदिरानगर निवासी मुकुल मणि त्रिपाठी ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा में छिहत्तरवीं रैंक हासिल कर गोरखपुर का नाम रोशन किया है। मुकुल वर्तमान में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

आयुष्मान योजना में लापरवाही बरतने पर बारह अस्पतालों को मिले कड़े निर्देश

गोरखपुर: आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों से पैसे वसूलने और लापरवाही की शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। विकास भवन में हुई एक समीक्षा बैठक में बारह अस्पतालों को अंतिम चेतावनी दी गई है। जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अस्पताल मरीजों से किसी भी रूप में पैसे वसूलता है, तो उसके खिलाफ बीस गुना वसूली, पैनल से बाहर करने और कानूनी कार्रवाई जैसे कड़े कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को पूरी तरह कैशलेस इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत पर एम्स निदेशक ने किया इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण

गोरखपुर: एम्स में एक जूनियर डॉक्टर द्वारा ईमेल के माध्यम से चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत किए जाने के बाद संस्थान की कार्यकारी निदेशक विभा दत्ता ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डॉक्टरों की निगरानी बढ़ा दी गई है और मरीजों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सकीय सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एम्स में मातृ एवं नवजात शिशु कौशल पर राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मातृ एवं नवजात शिशु सिमुलेशन प्रशिक्षण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल रोग विभागों के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को जन्म के तुरंत बाद के महत्वपूर्ण क्षणों में आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है। इस कार्यशाला को उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइव्स काउंसिल द्वारा चार क्रेडिट पॉइंट की मान्यता भी प्रदान की गई है।

घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित, जयपुर और दिल्ली डायवर्ट हुए विमान

गोरखपुर: घने कोहरे के कारण गोरखपुर हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान को दृश्यता कम होने के कारण जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जबकि दिल्ली से आने वाली अकासा एयर की उड़ान वापस दिल्ली लौट गई। इसके परिणामस्वरूप, गोरखपुर से मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा, कई अन्य उड़ानें भी घंटों की देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गोरखधाम एक्सप्रेस समेत बीस से अधिक ट्रेनें घंटों लेट, यात्री हुए परेशान

गोरखपुर: कोहरे का असर रेल यातायात पर भी व्यापक रूप से पड़ा है। बठिंडा से आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। वहीं, बेंगलुरु-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन तेरह घंटे से अधिक लेट रही। कुल मिलाकर, बीस से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा।

कोहरे ने थामी रोडवेज बसों की रफ्तार, दिल्ली से आने वाली बसें तीन घंटे तक लेट

गोरखपुर: घने कोहरे ने रोडवेज बस सेवाओं की गति को भी धीमा कर दिया है। दिल्ली से गोरखपुर आने वाली बसें औसतन तीन घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, परिवहन निगम ने ड्राइवरों को निर्देश दिया है कि कम दृश्यता के दौरान वे बसों को किसी सुरक्षित और अच्छी रोशनी वाली जगह, जैसे टोल प्लाजा या ढाबे पर रोक दें और मौसम साफ होने पर ही आगे बढ़ें।

इंटर क्लब क्रिकेट लीग: खड्डा एकेडमी और टाइम वाच ने अपने-अपने मैच जीते

गोरखपुर: शहर में चल रही इंटर क्लब क्रिकेट लीग में बृहस्पतिवार को दो रोमांचक मैच खेले गए। पहले मुकाबले में, खड्डा क्रिकेट एकेडमी ने केसीए ऑरेंज को एकतरफा मुकाबले में हराया। खड्डा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो सौ बयालीस रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अभय यादव ने पचासी रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे मैच में, टाइम वाच क्रिकेट क्लब ने एनएस क्रिकेट एकेडमी को मात दी।

नीना थापा इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स कार्निवल का आगाज, छात्रों ने दिखाया दमखम

गोरखपुर: नीना थापा इंटर कॉलेज में वार्षिक ‘स्पोर्ट्स कार्निवल-दो हजार पच्चीस’ का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन छात्रों ने विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सौ मीटर दौड़ के जूनियर वर्ग में प्रिंस यादव और आंचल विजेता बने, जबकि सीनियर वर्ग में आदित्य और सलोनी यादव ने बाजी मारी। दो सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग में साहिल निषाद विजेता रहे। लंबी कूद के जूनियर वर्ग में समीर और पायल, जबकि सीनियर वर्ग में आकाश कुमार सिंह और नेहा विजेता बने। चार सौ मीटर रिले दौड़ में नवनीत, रामकृष्ण, चंदन निषाद और अमन की टीम ने जीत हासिल की, वहीं दो सौ मीटर रिले बालिका वर्ग में नेहा, आशा, कृतिका और शुभी की टीम विजयी रही।

पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया वॉल्टरगंज थाने का हेड कांस्टेबल

बस्ती: गोरखपुर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्ती जिले के वॉल्टरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश चौहान को पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके पिता ईंट-भट्टों के लिए मिट्टी के काम से जुड़े हैं, और उनकी गाड़ियों को थाना क्षेत्र से बिना रोक-टोक के गुजरने देने के एवज में हर गाड़ी के लिए पांच हजार रुपये प्रति माह की मांग की गई थी।

पशु तस्कर और छात्र हत्याकांड का इनामी आरोपी हेरोइन के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर: चिलुआताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पच्चीस हजार रुपये के इनामी अपराधी झीनक निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। झीनक, पिपराइच में छात्र दीपक की हत्या के मामले में वांछित था। उसे एक सौ पांच ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, वह पशु तस्करों को पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने का भी काम करता था।

रेलवे भर्ती धांधली: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व रेलकर्मी का एक करोड़ का मकान कुर्क

गोरखपुर: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती घोटाले में एम्स थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी पूर्व रेलकर्मी चंद्रशेखर आर्य के राप्तीनगर स्थित मकान को कुर्क कर लिया गया है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी पर आरोप है कि उसने नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान परिणामों में छेड़छाड़ कर अपने बेटे राहुल प्रताप का नाम अवैध रूप से चयन सूची में शामिल कराया था।

रेलवे में नौकरी के नाम पर बीस लाख रुपये की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर: कैंट पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से बीस लाख रुपये की ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी अमित राव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित को नौकरी का भरोसा दिलाने के लिए एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

पिपराइच पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी गैंगस्टर को दबोचा

पिपराइच: पिपराइच पुलिस ने लूट के दो मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित पच्चीस हजार रुपये के इनामी अपराधी रुपेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

पुरानी रंजिश में हवाई फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार

पिपराइच: पुरानी रंजिश के चलते हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नितिश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले में शामिल उसके साथी की तलाश कर रही है।

नकली नोट मामले में दो दोषियों को हुई पांच-पांच साल की सजा

गोरखपुर: वर्ष दो हजार नौ के जाली नोट रखने के एक मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। दो दोषियों, अब्दुल सलाम और फूलचंद निषाद, को पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही, दोनों पर पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

कैंपियरगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कैंपियरगंज: माधोपुर गांव में एक पच्चीस वर्षीय युवक, अयोध्या साहनी, का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक