गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करन नय्यर को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) पद पर पदोन्नत किया गया है। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने आयोजित एक विशेष पिपिंग सेरेमनी के दौरान नय्यर के कंधों पर डीआईजी रैंक के बैज लगाकर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में गरिमामय समारोह आयोजित
गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर की पदोन्नति का आधिकारिक उत्सव मनाया गया। एडीजी मुथा अशोक जैन ने स्वयं नय्यर के कंधों पर डीआईजी रैंक का प्रतीक चिन्ह सजाया। इस दौरान पुलिस परंपराओं का पूरी निष्ठा से पालन किया गया और उपस्थित अधिकारियों ने विभाग के इस गौरवशाली क्षण का स्वागत किया।
अनुशासन और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए मिली नई पहचान
एडीजी जोन ने राज करन नय्यर को एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने उल्लेख किया कि गोरखपुर में एसएसपी रहते हुए नय्यर ने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और यातायात सुधार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने कई जटिल अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देकर जनता के बीच विश्वास को मजबूत किया है।
‘पुलिस पर भरोसा बनाए रखना रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता’
पदोन्नति प्राप्त करने के बाद डीआईजी राज करन नय्यर ने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने भविष्य के लक्ष्यों को साझा किया। उन्होंने संकल्प लिया कि नई रैंक के साथ मिलने वाली बड़ी जिम्मेदारियों को वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध मुक्त समाज और आम नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही विभाग में उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।