- सीएमओ द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया केस
करीमनगर स्थित ग्रीनलैंड अस्पताल |
GO GORAKHPUR: बीआरडी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता और उनके सहयोगियों पर चिलुआताल थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही की वजह से नवजात की मौत के मामले में सीएमओ की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
गगहा के अतायर निवासी सौरभ कुमार राय ने चिलुआताल थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पांच मार्च को वह अपने सात दिन के बच्चे को लेकर करीमनगर स्थित ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में टीका लगवाने पहुंचे थे. आरोप है कि वहां डॉ. सुधीर गुप्ता ने उसे इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के 10 मिनट बाद नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर डॉक्टर ने तत्काल बच्चे और उसके परिजन को एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा. वहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई. सौरभ के अनुसार, उन्होंने डॉ. सुधीर गुप्ता को यह कहते हुए सुना कि बच्चे को गलत इंजेक्शन लग गया है. इसका बचना मुश्किल है. सौरभ का आरोप है जिस समय डॉ. सुधीर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, तब उनके सहयोगी डॉक्टर बगल में खड़े थे. इन लोगों ने जानबूझ कर बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या की है.
वहीं आरोपित चिकित्सक डॉ. सुधीर गुप्ता ने मीडिया को बताया कि ग्रीनलैंड हॉस्पिटल से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैं. जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि सीएमओ की रिपोर्ट पर डॉ. सुधीर गुप्ता और उनके सहयोगियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच चिलुआताल थाना पुलिस कर रही है. आगे जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.