GO GORAKHPUR: गोरखपुर में शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई बारिश की रफ्तार शनिवार रात और तेज होने का अनुमान है. शुक्रवार को दिनभर बादल छाये रहे और बूंदाबादी होती रही. शनिवार को मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी ऐडवाइज़री जारी की है कि लोग सावधानी बरतें.
मौसम विभाग की ओर से 29 जुलाई और 30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसे देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जनसामान्य के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) विनीत कुमार सिंह ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग पूरी सावधानी बरतें. पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. ज़रूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर सूचना दें.
प्रशासन की ओर से जारी ऐडवाइज़री में यह भी कहा गया है कि लोग पीने के पानी को उबालकर पीयें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें. किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 8005192660 पर सम्पर्क करें. कोई और समस्या होने पर इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0551-2201776 या मोबाइल नंबर 9454416252 पर कॉल करें.
आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी एवं सचेत ऐप का प्रयोग करें. पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें. मौसम की जानकारी हेतु रेडियो आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें. नदी, तालाब, पोखर व गहरे गड्ढे में जाने से बचें. बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और उन्हें नदी, तालाब, नहर, गड्ढे आदि के किनारे कतई न जाने दें. खराब मौसम में बाहर जाने से पहले मौसम की जानकारी एवं वज्रपात का एलर्ट अवश्य देख लें। सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं, तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल करें तथा निकटतम अस्पताल में उपचार हेतु ले जाएं.
कलेक्ट्रेट और तहसीलों में बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम स्थापित
बारिश एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जनसामान्य की मदद के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित कर सक्रिय कर दिए गए हैं. जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां पर 24 घंटे तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. लोग जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नंबर 05512201776, मो नंबर 9454416252 या टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं या सूचना दे सकते हैं.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.