अपडेट

गोरखपुर: पशु तस्करों ने की छात्र की हत्या, पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, पथराव, आगजनी, पांच घंटे रोड जाम

गोरखपुर में पशु तस्करों का आतंक, NEET छात्र को पीट-पीटकर मारा, गुस्साई भीड़ ने SP पर किया पथराव
गोरखपुर के पिपराइच इलाके में सोमवार देर रात पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक डीसीएम में आग लगा दी और गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई। जानें पूरी घटना और ताजा अपडेट्स।

गोरखपुर: पिपराइच के मऊआचापी गांव में सोमवार रात पशु तस्करों और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत में एक NEET अभ्यर्थी छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र दीपक गुप्ता (19) को तस्करों ने अपनी गाड़ी में अगवा कर लिया था और उसके सिर को बुरी तरह कुचल दिया था। इस घटना के बाद, मंगलवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का भरोसा देकर मामला शांत कराया।

दुकान में चोरी के प्रयास से शुरू हुआ विवाद

सोमवार रात करीब 11:30 बजे, 10-12 पशु तस्कर दो गाड़ियों से मऊआचापी गांव पहुंचे। उन्होंने दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। दुकान के ऊपर बनी ट्रैवल एजेंसी में सो रहे दुर्गेश के भांजे मोनू ने शोर सुनकर अपने मामा के बेटे दीपक को फोन किया। दीपक तुरंत अपनी स्कूटी से मौके पर पहुंचा। उसके पीछे-पीछे 10-15 ग्रामीण भी आ गए। ग्रामीणों को देखकर तस्कर भागने लगे, लेकिन उनका ग्रामीणों से आमना-सामना हो गया। इसी दौरान तस्करों ने गोली चला दी और दीपक को खींचकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प

दीपक को गाड़ी में खींचकर ले जाते देख, ग्रामीणों ने भी एक तस्कर को पकड़ लिया। उन्होंने उसकी गाड़ी में आग लगा दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसी बीच, मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्कर को भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की, जिस पर ग्रामीण एसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव से उलझ गए। इस झड़प में एसपी और पिपराइच थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दूसरी तरफ भागे तस्करों की तलाश में निकली पुलिस को गांव से 4 किलोमीटर दूर दीपक का लहूलुहान शव मिला, जिसका सिर कुचला हुआ था।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश

मंगलवार सुबह 7 बजे जैसे ही छात्र की हत्या की खबर फैली, गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया। उन्होंने डीआईजी शिवसिंपी चनप्पा और एसएसपी राजकरण नय्यर को तुरंत मौके पर पहुंचने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के आश्वासन और कार्रवाई के भरोसे के बाद ही 5 घंटे बाद जाम खोला गया।

विपक्ष का हमला और सरकार का जवाब

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “गोरखपुर में शासनिक-प्रशासनिक मिलीभगत से सत्ता संरक्षित पशु तस्करों के खिलाफ जनता का गुस्सा फूटा है।” उन्होंने आगे कहा कि, “पूरे उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी अपराध चरम पर है।” वहीं, यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, “सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और एक-एक अपराधी को सजा मिलेगी।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हैं।

टाइमलाइन

कबक्या हुआ
सोमवार रात 11:30 बजे10-12 पशु तस्करों ने फर्नीचर दुकान पर चोरी का प्रयास किया।
रात 12:00 बजेछात्र दीपक गुप्ता ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा, तस्करों ने उसे अगवा किया।
रात 12:30 बजेपुलिस मौके पर पहुंची, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हुई।
सुबह 3:00 बजेपुलिस को गांव से 4 किमी दूर दीपक का खून से लथपथ शव मिला।
सुबह 7:00 बजेगुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर चक्का जाम किया।
दोपहर 12:00 बजेसीएम के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने परिजनों से बात की, जाम खुला।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक