Last Updated on July 13, 2025 4:34 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
सभी पार्षदों के आधिकारिक संपर्क नंबर एक ही स्थान पर: गोरखपुर नगर निगम से जुड़े कार्यों के लिए अक्सर हमें अपने इलाके के पार्षद का संपर्क नंबर चाहिए होता है. अमूमन लोगों के पास अपने इलाके के पार्षद का नंबर होता है, लेकिन अगर किसी नागरिक के पास अपने पार्षद का नंबर नहीं है तो सहूलियत के लिए हम यहां शहर के सभी अस्सी वार्डों के माननीय पार्षद के नाम और नंबर की सूची दे रहे हैं. यह सूची नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड की गई अपडेट सूची (2025) के अनुसार निर्मित की गई है.
वार्ड नंबर | वार्ड का नाम | पार्षद का नाम | मोबाइल नंबर |
---|