अच्छी खबर

अब ‘सेल्फी पॉइंट’ से चमकेगा सीएम सिटी, नगर निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, जानिए कहां बन रहे हैं ये प्वाइंट

अब 'सेल्फी पॉइंट' से चमकेगा सीएम सिटी, नगर निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, जानिए कहां बन रहे हैं ये प्वाइंट

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर को स्मार्ट और खूबसूरत बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम ने शहर को युवाओं और पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से एक विशेष सुंदरीकरण योजना तैयार की है। इस योजना के तहत शहर के प्रमुख और व्यस्ततम इलाकों को चिन्हित कर वहां आधुनिक ‘सेल्फी पॉइंट’ (Selfie Points) विकसित किए जाएंगे, जिससे शहर की फिजा बदली हुई नजर आएगी।

नंदनगर से नौसड़ तक इन 8 स्थानों का चयन

सुंदरीकरण के लिए नगर निगम ने शहर के 8 स्ट्रेटेजिक लोकेशन्स (Strategic Locations) को फाइनल किया है। इसमें नंदनगर, गुलरिहा थाना के पास, अमरूद मंडी, गोलघर काली मंदिर, मोहद्दीपुर चौराहा, गोरखपुर क्लब के पास, महेसरा पुल और नौसड़ क्षेत्र शामिल हैं। इन जगहों का चयन इसलिए किया गया है ताकि शहर के प्रवेश द्वारों से लेकर मुख्य बाजार तक हर जगह खूबसूरती बिखरी हुई नजर आए।

दीवारों पर दिखेगा संस्कृति और आधुनिकता का संगम

इस प्रोजेक्ट में केवल सेल्फी पॉइंट ही नहीं, बल्कि शहर के कलात्मक कायाकल्प पर भी जोर दिया गया है। योजना के तहत यातायात चौराहों और दीवारों पर विशेष पेंटिंग और मूर्तिकला का कार्य कराया जाएगा। ये कलाकृतियां गोरखपुर की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक विकास के संगम को प्रदर्शित करेंगी, जिससे राहगीरों को एक सुखद अनुभव मिलेगा और शहर की दीवारों से गंदगी का नामोनिशान मिटेगा।

22 लाख का बजट और 3 महीने की डेडलाइन तय

मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने जानकारी दी है कि इस पूरे प्रोजेक्ट का अनुमानित बजट 22 लाख रुपये रखा गया है। सुंदरीकरण कार्य में देरी न हो, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम ने कार्यदायी संस्थाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है कि अगले दो से तीन महीनों के भीतर इस कार्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि जल्द ही जनता को इसका लाभ मिले।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक