नगर निगम

भाजपा पार्षदों ने किया नगर निगम सदन की बैठक का बहिष्कार, फर्जी मुकदमे रद्द करने और जेई को हटाने की रखी मांग

नगर निगम गोरखपुर

गोरखपुर: ढाई माह के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को आयोजित हुई गोरखपुर नगर निगम की 15वीं सदन की बैठक हंगामेदार रही। बैठक शुरू होने से पहले ही गोरखपुर नगर निगम बैठक पर भाजपा पार्षदों के बहिष्कार का साया मंडरा गया और उन्होंने सदन का बहिष्कार कर दिया। पार्षदों ने यह कदम महेवा वार्ड के पार्षद छोटेलाल के भतीजे पर लगे ‘फर्जी मुकदमे’ को रद्द करने और अवर अभियंता (जेई) रवीन्द्र सिंह रघुपति सहाय नगर को हटाने की मांग को लेकर उठाया।

एफआईआर वापस लेने की मांग पर आक्रोश

बहिष्कार का मुख्य कारण कान्हा उपवन नगर वार्ड 38 से भाजपा पार्षद छोटेलाल के भतीजे रिंकू के खिलाफ दर्ज हुआ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम (SC-ST Act) के तहत मुकदमा है। नगर निगम के मेट राम चरण भारती ने राजघाट थाने में 29 सितंबर को रिंकू, उसके साथी सत्य प्रकाश और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक गालियाँ देने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज कराया था। यह घटना महेवा हाजिरी स्थल पर सुपरवाइजर सुजीत कुमार और मेट राम चरण भारती पर कथित हमले से संबंधित है। हालांकि, भाजपा पार्षदों का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण को बढ़ा-चढ़ाकर और दुर्भावना से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

विज्ञापन

महापौर से मिले थे 18 पार्षद

सदन की बैठक से पहले ही भाजपा पार्षदों में गहरा आक्रोश था। पार्षद छोटेलाल ने बताया कि शनिवार (12 अक्टूबर 2025) को लगभग 18 की संख्या में भाजपा पार्षदों ने महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में पार्षदों ने महापौर पर मुकदमा वापस कराने का दबाव बनाया। महापौर ने पार्षदों की बात सुनने के बाद उन्हें नगर आयुक्त से इस संबंध में वार्ता करने की सलाह दी थी।

अवर अभियंता को हटाने पर भी एतराज

मुकदमे के अलावा, पार्षदों में विभिन्न वार्डों में तैनात अवर अभियंताओं (जेई) को न हटाए जाने को लेकर भी गहरा एतराज है। आज की गोरखपुर नगर निगम बैठक के बहिष्कार के दौरान पार्षदों ने रवीन्द्र सिंह रघुपति सहाय नगर के जेई को तत्काल हटाने की मांग भी रखी। पार्षदों का कहना था कि वे पार्षद हित में अपनी मांगों पर अडिग हैं।

सपा पार्षदों का भी मिला सहयोग

विवाद और बहिष्कार के इस माहौल में भाजपा पार्षदों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि बैठक का कोरम पूरा न हो सके। इसके लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के पार्षदों से भी सहयोग की अपील की। समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने भी पार्षद हित से जुड़े इस मामले में भाजपा पार्षदों का साथ दिया। महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले पर सिर्फ इतना ही कहा कि उन्होंने पार्षदों को नगर आयुक्त से वार्ता करने की सलाह दी है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक