We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

नगर निगम

मानसून की पहली बारिश: गर्मी से राहत, पर जलभराव से आफत

मानसून की पहली बारिश: गर्मी से राहत, पर जलभराव से आफत
गोरखपुर में मानसून की दस्तक से 54 मिमी बारिश हुई, गर्मी से राहत मिली लेकिन विजय चौराहा, बेतियाहाता सहित दर्जनों इलाकों में जलभराव से लोग परेशान। नगर निगम ने संभाला मोर्चा।

गोरखपुर: गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है। सोमवार को गोरखपुर सहित कई इलाकों में 54 मिलीमीटर (एमएल) बारिश दर्ज की गई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। इस झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी झलक उठी, क्योंकि उनकी फसलों के लिए यह पानी बेहद आवश्यक था। हालांकि, इस तेज बारिश ने महानगर के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, जिससे नागरिक घंटों तक परेशान रहे और एक बार फिर नगर निगम के सामने जल निकासी की चुनौती खड़ी हो गई है।

महानगर में हुई तीव्र वर्षा के कारण विजय चौराहा, सुमेर सागर, बेतियाहाता, हरिहर प्रसाद दूबे मार्ग, रुस्तमपुर, महुईसुघरपुर, गोपलापुर, इलाहीबाग, नरसिंहपुर, बिछिया, धर्मशाला और बशारतपुर जैसे दर्जनों स्थानों पर व्यापक जलभराव हो गया। इन क्षेत्रों में कई जगहों पर सड़कें और नालियां पूरी तरह पानी में डूब गईं, जिससे आवागमन बाधित हुआ। विशेष रूप से आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी फेज वन का मेन गेट, पटनिया चौराहे से लेकर सूर्यकुण्ड मार्ग तक खुली गहरी सीवर लाइनें और सड़क पर जमा पानी लोगों के लिए चलना मुश्किल कर रहा था। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है, खासकर जब आरपीएम एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट जोसेफ स्कूल, स्टेपिंग स्टोन और मैना देवी इंटर कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों के लगभग दस हजार विद्यार्थियों का प्रतिदिन इस मार्ग से आवागमन होता है।

बशारतपुर के रामजानकीनगर में भी सैकड़ों लोग सड़क और नाली निर्माण न होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझते रहे। रुस्तमपुर के पुराना मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर गली और जफर कॉलोनी बहरामपुर में भी घरों तक पानी घुस गया। इसके अतिरिक्त, रुस्तमपुर चौक से बगहा बाबा तक सड़क पर और संझाई मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर पानी भर गया, वहीं महेवा गल्ला मंडी में भी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी रही।

बारिश के दौरान उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने स्वयं फील्ड में उतरकर सिविल लाइंस एचपी स्कूल रोड, बेतियाहाता हनुमान मंदिर रोड, मुंशी प्रेमचंद पार्क, हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग, खजांची चौक, राम जानकी नगर, एचएन सिंह चौराहा और कसया रोड पर जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने मातहतों को जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बेतियाहाता पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी, सिविल लाइन द्वितीय पार्षद देवेंद्र कुमार गौड़ पिंटू और राप्तीनगर के पूर्व पार्षद बृजेश सिंह छोटू सिंह भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि सुबह 5:30 बजे से ही सभी सेम्पवेल (पंप) चला दिए गए थे और निर्माण विभाग के सभी अभियंता, सफाई निरीक्षक तथा सुपरवाइजर अपने कर्मचारियों के साथ फील्ड में सक्रिय थे। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश थमने के कुछ ही देर बाद अधिकांश स्थानों से जलभराव की स्थिति समाप्त हो गई।


गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
नगर निगम

सुपरवाइजर को नहीं पता, चारा कहां से आता है-कहां जाता है

GO GORAKHPUR: नगर निगम की देखरेख में संचालित हो रहा कान्हा उपवन ‘बे—चारा’ है. उसकी बेचारगी की वजह अव्यवस्था है. सुपरवाइजर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…