समाज

मिशन शक्ति: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था रसूखदार आरोपी, गिरफ्तार

मिशन शक्ति: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था रसूखदार आरोपी, गिरफ्तार

गोरखपुर: प्रदेश में ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, एसएसपी राजकरन नैयर के निर्देश पर तिवारीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित जायसवाल पुत्र महेश प्रसाद जायसवाल है, जो नकहा नंबर 1 स्पोर्ट्स कॉलेज, थाना गोरखनाथ का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित लड़की को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, उसने लड़की के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र को भी अपने पास रख लिया था।

विज्ञापन

आरोपी अमित जायसवाल यहीं नहीं रुका, उसने लड़की के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, वह लगातार पीड़ित लड़की के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

रसूख के दम पर पुलिस की पकड़ से था दूर

पीड़ित लड़की ने परेशान होकर इस संबंध में वर्ष 2022 में ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। लेकिन अमित जायसवाल अपने ऊँचे रसूख के दम पर कई सालों से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजकरन नैयर के सख्त निर्देश पर तिवारीपुर पुलिस ने आखिरकार इस रसूखदार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। पुलिस की यह कार्रवाई ‘मिशन शक्ति’ अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक