लोकल न्यूज

इंतज़ार खत्म! कल से शुरू हो रहा गोरखपुर महोत्सव, रवि किशन और मैथिली ठाकुर के साथ मनेगा जश्न

इंतज़ार खत्म! कल से शुरू हो रहा गोरखपुर महोत्सव, रवि किशन और मैथिली ठाकुर के साथ मनेगा जश्न

गोरखपुर: जनपदवासियों के मनोरंजन और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए बहुप्रतीक्षित ‘गोरखपुर महोत्सव 2026‘ का शंखनाद रविवार (11 जनवरी) से होने जा रहा है। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने शनिवार को बताया कि चम्पा देवी पार्क में आयोजित होने वाला यह महोत्सव 17 जनवरी तक चलेगा। इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा मुख्य मंच पर दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार का आयोजन पिछले सभी वर्षों की तुलना में सबसे भव्य और ऐतिहासिक होगा, जिसमें कला, खेल और विकास की झलक देखने को मिलेगी।

बादशाह और पवन सिंह की परफार्मेंस होगी मुख्य आकर्षण

इस बार के महोत्सव में ग्लैमर और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। सदर सांसद व अभिनेता रवि किशन, मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। युवाओं के लिए सबसे बड़ा आकर्षण देश के प्रसिद्ध रैपर ‘बादशाह’ होंगे, जो पहली बार इस मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि बड़े सितारों के साथ-साथ स्थानीय उभरते कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि गोरखपुर की प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान मिल सके।

13 जनवरी को सीएम योगी करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान

महोत्सव की रूपरेखा इस तरह तैयार की गई है कि मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक चलेंगे, जबकि मेला 17 तारीख तक जारी रहेगा। एक महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि 13 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव में विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम योगी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा, आयोजन में टैलेंट हंट और इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

17 जनवरी तक सजेगा शिल्प मेला और फूड कोर्ट

दर्शकों के स्वाद और खरीदारी के शौक को पूरा करने के लिए महोत्सव परिसर में शिल्प मेला, फूड कोर्ट और व्यावसायिक स्टॉल 17 जनवरी तक लगातार खुले रहेंगे। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला परिसर और आसपास के क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थल चिन्हित किए हैं, ताकि आम जनता को आवागमन में कोई असुविधा न हो।


हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक